‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 20 जनवरी। साहू समाज ने समाज को संगठित, आडंबर मुक्त बनाने सर्व समाज के सहयोग से 3 दिवसीय तेलीनसत्ती माता महोत्सव का आयोजन किया। रविवार को अंतिम दिन कॅरियर गाइडेंस, परिचय सम्मलेन के साथ 14 जोड़ों का सामूहिक आदर्श विवाह हुआ। अंतिम दिन समापन समारोह में विवाह योग्य युवक-युवतियों ने परिचय दिया।
साहू समाज के जिलाध्यक्ष अवनेंद्र साहू ने बताया कि अनावश्यक खर्चों, दिखावा से बचने आदर्श विवाह को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इससे सभी वर्गों को फायदा होगा। विवाह का पूरा खर्च समाज की ओर से किया जा रहा है। सामूहिक आदर्श विवाह में साहू समाज के साथ ही अन्य समाज के जोड़ो का भी आदर्श विवाह हुआ है। कार्यक्रम में निर्मित सामाजिक भवन तेलीनसती माता भवन का लोकार्पण विधायक ओंकार साहू ने किया।
समाज के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष विपिन साहू, महामंत्री दयाराम साहू, पूर्व विधायक रंजना साहू, लेखराम साहू, सरपंच नंदिनी सिन्हा आदि उपस्थित थे। अतिथियों ने कहा कि साहू समाज धमतरी अपनी नई सोच, सामाजिक सद्भाव व रचनात्मक कार्यो से सर्वसमाज में अपनी विशिष्ट स्थान बना रहा है। सभी संगठित रहें और संस्कारवान बनकर एक सभ्य समाज के निर्माण में सहभागी बने।
कार्यक्रम में तेलीनसत्ती माता की जीवन गाथा व महिमा संकलित पुस्तक का विमोचन भी किया गया। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष तोरण लाल साहू, केकती साहू, यशवंत साहू, लीलाराम साहू, राजेन्द्र साहू, नंदकुमार साहू, रोहित साहू, प्रफुल्ल साहू, गणेश राम साहू, नरेन्द्र साहू, निरंजन साहू, संतराम साहू, यशवंत साहू, अमरदीप साहू, सहदेव साहू, गजानंद साहू, केशव साहू, डा. भूपेन्द्र साहू समेत बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद रहे।
ये बंधे परिणय सूत्र में
महोत्सव में 14 जोड़ों का आदर्श विवाह हुआ। इसमें झामिन परखंदा संग टीकम, डामेश्वरी संग देवब्रत, डुमेश्वरी संग कमलेश, संगीता संग रूपेश, लता संग रोहित कुमार, नोना (ममता) संग भीषम कुमार, हितेश्वरी संग मनीष कुमार, डागेश्वरी संग राहुल कुमार, प्रेरणा संग रोमेन्द्र कुमार, रूपाली (मनतोषी) संग महेन्द्र कुमार, सावित्री संग नेमीचंद, ज्योति संग धर्मेंद्र, प्रेमलता संग लवकुमार, पुष्पा संग नारायण का विवाह कराया गया।