राजनांदगांव, 20 जनवरी। राजनांदगांव पुलिस ने बिना हेलमेट पहने 383 दोपहिया वाहन चालकों पर कार्रवाई कर नि:शुल्क हेलमेट वितरण किया गया। 383 दोपहिया वाहन चाालकों एवं अन्य मोटरयान अधिनियम के तहत 11 वाहन चालकों सहित कुल 394 वाहन चालकों के विरूद्ध कार्रवाई कर एक लाख 94 हजार 800 रुपए जुर्माना वसूला गया।
मिली जानकारी के अनुसार 19 जनवरी को एसपी मोहित गर्ग के निर्देशन एवं एएसपी राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में राष्टीय सडक़ सुरक्षा माह के दौरान राजनांदगांव पुलिस द्वारा यातायात जागरूकता अभियान के तहत आम लोगों को यातायात नियमों का पालन करने लगातार समझाईश दी जा रही है। जागरूकता कार्यक्रम के साथ प्रवर्तन कार्रवाई के माध्यम से बिना हेलमेट 383 दोपहिया वाहन चालकों एवं अन्य मोटरयान अधिनियम के तहत 11 वाहन चालकों सहित कुल 394 वाहन चालकों के विरूद्ध लगातार कार्रवाई कर एक लाख 94 हजार 800 रुपए जुर्माना वसूला गया। साथ ही सभी दोपहिया वाहन चालकों को नि:शुल्क हेलमेट वितरण किया गया। साथ ही सभी दोपहिया वाहन चालकों एवं सवार को दोपहिया वाहन में हेलमेट लगाने अपील की गई।
11 वाहन चालकों पर कार्रवाई
इसी तरह 18 और 19 जनवरी को राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह में एसपी मोहित गर्ग के निर्देशन एवं एएसपी राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस द्वारा हेलमेट जागरूता अभियान के तहत 252 बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालकों पर कार्रवाई कर सभी वाहन चालकों को नि:शुल्क हेलमेट वितरण किया गया। साथ ही दुपहिया वाहन चालकों एवं सवार को दुपहिया वाहन में हेलमेट लगाने अपील की जा रही है। सडक़ सुरक्षा माह के दौरान 18 और 19 जनवरी को यातायात जागरूकता अभियान के तहत शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले 11 वाहन चालकों पर कार्रवाई किया गया, जिसे माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा। सभी वाहन चालकों से अपील है कि वाहन चलाते समय शराब सेवन न करें एवं सुरक्षित यात्रा करें।