राजनांदगांव, 20 जनवरी। छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद एवं पं. शिवकुमार शास्त्री कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र सुरगी राजनांदगांव के संयुक्त तत्वावधान में 17 जनवरी को एक दिवसीय कृषक संगोष्ठि एवं राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन डॉ. अखिलेश त्रिपाठी के मार्गदर्शन में किया गया।
कार्यशाला का आयोजन श्छत्तीसगढ़ में मृदा सुरक्षा और मृदा गुणवत्ता के लिए जैविक खेती संभावनाएं और अवसर विषय पर किया गया। कार्यक्रम में केन्द्र वित पोषित फामर्स फस्ट परियोजना के तहत दूरस्थ अंचल अम्बागढ चौकी विकासखंड के ग्रामों जैसे खुर्सीपार, मुरेठीटोला के कृषक बंधुओं को प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के अंत में कृषक प्रशिक्षणर्थियों एवं छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।