राजनांदगांव, 20 जनवरी। रक्षा टीम राजनांदगांव पुलिस एवं महिला प्रकोष्ठ द्वारा पोस्ट मैट्रिक एससी गल्र्स हास्टल बल्देवबाग राजनांदगांव में अभिव्यक्ति कार्यक्रम के तहत जागरूक किया गया।
अनुसार एसपी मोहित गर्ग के निर्देशानुसार एएसपी मुकेश ठाकुर के मार्गदर्शन में डीएसपी तनुप्रिया ठाकुर के पर्यवेक्षण में अभिव्यक्ति कार्यक्रम के तहत 18 जनवरी को महिला प्रकोश्ठ एवं रक्षा टीम से उनि शारदा बंजारे एवं स्टाफ द्वारा पोस्ट मैट्रिक एससी गल्र्स हॉस्टल बल्देवबाग राजनांदगांव में बच्चों को उनकी सुरक्षा व अधिकार से संबंधित कानूनी ज्ञान जैसे पॉक्सो एक्ट, गुड टच-बेड टच एवं सायबर सुरक्षा यातायात नियमों, सोशल मीडिया में होने वाले अपराधों, लैंगिक समानता, ऑनलाईन ओटीपी को किसी से शेयर नहीं करने और साथ ही सेल्फ डिफेंड सिखाया गया एवं अभिव्यक्ति एप के बारे विस्तृत जानकारी देकर अभिव्यक्ति ऐप डाउनलोड कराया गया।