महासमुन्द

22 मवेशियों को कत्लखाना ले जा रहे 5 गिरफ्तार
20-Jan-2025 3:26 PM
22 मवेशियों को कत्लखाना ले जा रहे 5 गिरफ्तार

महासमुंद, 20 जनवरी। मवेशियों को क्रूरता पूर्वक हांकते हुए कत्लखाना ले जा रहे 5 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ग्राम देवलगढ़ के पास बजरंग दल के लोगों ने पशु तस्करों को पकड़ा और थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। 

बसना थाना प्रभारी नरेन्द्र राठौर ने बताया कि 18 जनवरी को स्थानीय बजरंग दल के चार लोगों ने बसना थाने में सूचना दी कि ग्राम देवलगढ़ में पांच व्यक्ति अवैध रूप से गाय, बछड़े, बछिया को क्रूरता पूर्वक हांकते हुए कत्लखाना ले जा रहे हैं।

सूचना के बाद पुलिस ने आरोपी धनेश्वर चौहान राजपुर थाना बसना, श्रीराम चौहान  तिलकपुर थाना बसना, मनोज चौहान कौहाजुनवानी थाना सलिहा जिला सारंगढ़,  पुनीराम बरिहा कसौंदी थाना कसडोल जिला बलौदाबाजार, उपेश कुमार बरिहा खम्हन थाना बसना के कब्जे से 12 नग छोटी-बड़ी गायें व 10 नग बछड़े कुल 22 नग मवेशी कीमत 50 हजार रुपए को जब्त किया गया। मामले में आरोपियों को धारा 4, 6, 10 छग कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 के तहत गिरफ्तार किया गया।


अन्य पोस्ट