‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 20 जनवरी। पिछले दिनों राजिम भक्तिन माता जयंती समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के द्वारा गोबरा नवापारा शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ तेजेंद्र साहू को मानव सेवा,निशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए माता राजिम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वहीं राजिम विधायक रोहित साहू ने भी डॉ साहू का पृथक से सम्मान किया गया।
कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री तोखन साहू,प्रदेश अध्यक्ष टहलराम साहू,उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू,राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू,भामाशाह समिति के अध्यक्ष मेघनाथ साहू,साहू समाज आईटी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ.लीलाराम साहू सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। इस अवसर पर डॉ. साहू को अंचल के साहू समाज सहित अन्य समाज के लोगों ने बधाई शुभकामनाएं दिए हैं।