महासमुन्द

राज्य स्तर रग्बी में महासमुंद को कांस्य, अपने पहले-दूसरे मैच में बालोद-बेमेतरा को हराया
20-Jan-2025 2:54 PM
राज्य स्तर रग्बी में महासमुंद को कांस्य, अपने पहले-दूसरे मैच में बालोद-बेमेतरा को हराया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 20 जनवरी।
छत्तीसगढ़ रग्बी फु टबॉल एसोसिएशन द्वारा 7 वीं छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय सब जूनियर बालक एवं बालिका टच रग्बी सेवन्स चैंपियनशिप 2025 का आयोजन छत्रपति शिवाजी महाराज आउटडोर स्टेडियम बुढ़ापारा रायपुर में कल 19 जनवरी 2025 को आयोजित किया गया। जिसमें जिले से 12 खिलाड़ी शामिल हुए। राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में शामिल खिलाडिय़ों में अजय साहू, अश्वन मिरी, कुनाल जांगड़े, मनीष चौधरी, मनीष कुर्रे, रूपेश ध्रुव, विनय यादव, पुष्पेंद्र यादव, नैतिक शर्मा, मयंक साहू, भूपेंद्र साहू, यथार्थ रात्रे एवं प्रशिक्षक जगदीश धीवर, लिशांशु साहू शामिल हैं। 

डॉ. सुनील कुमार भोई रग्बी प्रशिक्षक एवं व्यायाम शिक्षक भोरिंग ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र खेल अभ्यास योजना अन्तर्गत रग्बी खेल का अभ्यास कराया जाता है। जिसमें भोरिंग एवं आसपास के खिलाड़ी नियमित अभ्यास करते हैं। प्रतियोगिता में महासमुंद ने अपने पहले मैच में बालोद को 2.0 से हराया। जिसमें अजय साहू ने 1 गोल और भावेश तारक ने 1 गोल किया। 

दूसरे मैच में महासमुंद ने बेमेतरा को 2.0 से हराया। जिसमें विनय कुमार ने पहला गोल एवं अजय साहू ने दूसरा गोल किया। जिले की टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया एवं प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया। 

जिले की टीम को नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश चंद्राकर, उपाध्यक्ष पप्पू पटेल, पार्षद धर्मेंद्र यादव, हर्ष शर्मा, के के साहू, शैलेंद्र सेन, गौतम सिन्हा, पिंटू सिंग, गजेंद्र साहू, जमील कुरैशी, खेल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण मनोज घृतलहरे, सहायक क्रीड़ा अधिकारी अंजली बरमाल, बीईओ महासमुंद, हिना ढालेंद्र, प्राचार्य सुरेंद्र मानिकपुरी, रितेश अग्रवाल एवं समस्त स्टाफ, प्राचार्य तुषदा महेंद्र सिंह मरकाम एवं समस्त स्टॉफ, प्राचार्य भोरिंग लोकनाथ दीवान, उमेंद्र साहू, जीवन साहू, रामनारायण साहू, कमलेश्वरी साहू, पुष्पा साहू, भुनेश्वरी शुक्ला, तनुश्री देशपांडे, दीप्ति वर्मा, एस. दास, संतोष यादव, मानकी कंवर, पूजा साहू, गोपाल साहू, खिलेंद्र साहू, अभिषेक निर्मलकर, गौरव साहू, आयुष निर्मलकर, राहुल धीवर, भावेश तारक, विनय यादव, पार्थ शर्मा, अभिषेक नेहरू, सेवन साहू, प्रीतम साहू, निवेश मन्नाडे, ममता धीवर, पिंकी धीवर ने अच्छे प्रदर्शन करने एवं कांस्य पदक जीतने के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news