महासमुन्द

बीएड कॉलेज के विद्यार्थियों ने किया डाइट महासमुंद का शैक्षिक अवलोकन
20-Jan-2025 2:51 PM
बीएड कॉलेज के विद्यार्थियों ने किया डाइट महासमुंद का शैक्षिक अवलोकन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 20 जनवरी। शांत्रिबाई कला वाणिज्य एवं विज्ञान महाविद्यालय से बीएड के छात्राध्यापकों ने प्राचार्य डा.सविता चंद्राकर के मार्गदर्शन में सहायक प्राध्यापक मेनका चंद्राकर एवं शत्रुघन पटेल के सानिध्य में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट महासमुंद का शैक्षिक अवलोकन किया।

इस अवसर पर डाइट प्राचार्य मीना पाणिग्राही सहायक प्राध्यापक अरुण प्रधान के नेतृत्व में छात्राध्यापकों व अकादमिक सदस्यों का अभिनंदन किया गया। डाइट के शैक्षिक वातावरण व नवाचार को देखते हुये प्राचार्य डॉ. सविता चंद्राकर ने कहा कि जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अपने नाम के अनुरूप सभी आयामों में हमारे लिये प्रेरणा स्रोत है। यहां के छात्राध्यापकों से लेकर अध्यापकों में नवाचार व शैक्षिक संपदा अटूट है। उन्होनें डाइट के कला कक्ष, पुस्तकालय, एड्रसेट कक्ष, आईसीटी क्लास रूम का बारीकी से अवलोकन।

साहित्य एवं सांस्कृतिक प्रभारी व्याख्याता टेकराम द्वारा अपने नवाचारी एवं साहित्यिक अदांज में कबीर के दोहों के तर्ज पर डाइट के अकादमिक सदस्यों का परिचय कराया। कला शिक्षा प्रभारी व्याख्याता संतोष साहू के मार्गदर्शन में छात्राध्यापकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। विशेषकर डाइट महासमुंद के झकास ताली की जमकर तारीफ  हुई। इसे बीएड कालेज में भी दुहराने की चर्चा हुई।

डाइट छात्राध्यापकों की ओर से प्रियंका यादव, जसवंत सिदार ने सभी 7 प्रकोष्ठों की जानकारी दी एवं पावर प्रेंजेन्टेशन के माध्यम से दिखाया भी गया। बी एड कालेज से छात्राध्यापकों आरती सेन ने डाइट महासमुंद के गतिविधियों को प्रेरणादायी बताया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से सहायक प्राध्यापक अरुण प्रधान, के सिंग, वरिष्ठ व्याख्याता राजेश चंद्राकर, संतोष साहू, विज्ञान प्रभारी दुर्गा सिन्हा, झरना साहू, ईश्वर चंद्राकर ने डाइट की गतिविधियों से अवगत कराया।

कार्यक्रम की सफलता में आंकाक्षा साहू, प्रदीप साहू, योगेन्द्र पांडे, मीना साहू, गरिमा सिंह राजपूत, तरुण चंद्राकर सहित समस्त छात्राध्यापकों का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का सफल संचालन व्याख्याता टेकराम सेन व आभार प्रदर्शन सहायक प्राध्याक अरुण प्रधान ने किया। शैक्षिक अवलोकन के लिये डाइट प्राचार्य मीना पाणिग्राही ने बीएड कालेज को शुभकामनाएं दी।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news