सारंगढ़-बिलाईगढ़

सीएम ने 47 करोड़ के 84 कार्यों का किया लोकार्पण
20-Jan-2025 2:31 PM
सीएम ने 47 करोड़ के 84 कार्यों का किया लोकार्पण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़-बिलाईगढ़, 20 जनवरी। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सारंगढ़ बिलागढ़ जिले में 4787.86 लाख (47 करोड़) रूपए के 84 कार्यों का लोकार्पण किया है।

इन कार्यों में कोतरी में उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन परसकोल में भवन का निर्माण कार्य, उप स्वास्थ्य केन्द्र बोन्दा में भवन का निर्माण कार्य, बोरे और गोबरसिंगा में आंगनबाडी निर्माण कार्य, कोसीर में चेकडेम निर्माण कार्य संकान्त नाला, उप स्वास्थ्य केन्द्र बरदुला में भवन का निर्माण कार्य, शिवपुरी में मिनी चेक डेम निर्माण कार्य, बरदुला में सिंचाई नाली निर्माण कार्य भर्री तालाब से कन्हार मार्ग की ओर, नरेश नगर में सामुदायिक भवन, गनतुलीं बड़े और खुड़ूभाठा में समरसता भवन, बोईरडीह में लघुत्तम सिंचाई तालाब निर्माण कार्य, बार में फिकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट, धोबनी में पुलिया निर्माण कार्य, ग्रामीण आदर्श संरचना विकास निधि के अंतर्गत हाउसिंग बोर्ड रायगढ़ के द्वारा दो गोदाम निर्माण, हाउसिंग बोर्ड सारंगढ़ की ओर से 14 गोदाम निर्माण और हाउसिंग बोर्ड बिलाईगढ़ की ओर से 16 गोदाम निर्माण शामिल है।

जल जीवन मिशन अंतर्गत एकल ग्राम नल जल प्रदाय योजना, सोलर नल जल प्रदाय योजना और रेट्रोफिटिंग नल जल प्रदाय योजना अंतर्गत जिले के कई गांव में जल की व्यवस्था नल के माध्यम से घर-घर में की गई है।

इनमें अमुर्रा, बड़े आमाकोनी, भकुर्रा, बेगिनडीह, डोमाडीह अ, सेमरापाली, झलमला, मानिकपुर, बोईरडीह, तिलाईपाली, बटाऊपाली ब, भिमखोलिया, बेगिनडीह, छिचपानी, बेहराचुवां, गाटापीढ़ा, भिमसेनडीह, डोंगियाभांठा, धोबनीडीह, गोपालपुर, गिरसा, बघनपुर, कटंगपाली ब, कोकबहाल, तालदेवरी, पुराईनपाली, दमदरहा, गंधराचुवां, नौरंगपुर, माधोपाली, सरियादरहा, जवाहरनगर, भांठाकोना, खैरपाली, फर्सवानी, झिलगीटार, साल्हेओना, तौंसीर, सेमीकोट, रामपुर, जटीयापाली, मेकरा, पडक़ीपाली, बैगिनडीह, रेबो, तेरादावन, टिठीपाली, डोंगीपानी, कटंगजोरी, नून पानी, सावंतकुट, धनधनी, गोपालपुर, रंगाडीह, बिजामाल,, धनीगांव, नाचन पाली, भराली, बिलाईगड़ ब, बरमपुरा, कंठीपाली, बेंगची, छुहीपाली, कपरतुंगा, टेकापत्थर (मेन बस्ती), टेकापत्थर (पटेलपारा) शामिल है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news