बालोद

30 गायों को कत्लखाने जाने से बचाया, तस्कर फरार
19-Jan-2025 7:21 PM
 30 गायों को कत्लखाने जाने से बचाया, तस्कर फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दल्लीराजहरा, 19 जनवरी। बालोद जिले में पुलिस ने गौ तस्करी पर बड़ी कार्रवाई की है। ट्रक को पुलिस ने घेराबंदी कर रोका 30 गायों को बरामद किया है।

 जिले के गुंडरदेही में बीती रात 30 गायों को एक ट्रक में भरकर कत्लखाना ले जाया जा रहा था, जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर रोका और गायों का सफल रेस्क्यू किया है, वहीं आरोपी तस्कर मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

जानकारी के मुताबिक, गुंडरदेही पुलिस को मुखबिर से गौ तस्करी की सूचना मिली थी. जिसके बाद गुंडरदेही पुलिस ने तस्करों को पकडऩे के लिए रात करीब 3 बजे घेराबंदी की। हालांकि, वाहन चालक और उसके अन्य साथी फरार हो गए। पुलिस ने तस्करी के दौरान ले जाए जा रहे 30 गायों को बचाते हुए ट्रक को जब्त कर लिया। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news