धमतरी

जवाहर नवोदय की 80 सीट के लिए 6831 बच्चों ने दी परीक्षा
19-Jan-2025 7:18 PM
जवाहर नवोदय की 80 सीट के लिए 6831 बच्चों ने दी परीक्षा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 19 जनवरी। जिले के एकमात्र जवाहर नवोदय स्कूल में 80 सीटों पर प्रवेश लेने शनिवार को प्रवेश परीक्षा हुई। इसमें शामिल होने चारों ब्लॉक से 7 हजार 644 बच्चों ने पंजीयन कराया है। 27 केंद्रों में परीक्षा हुई, जिसमें 6 हजार 831 बच्चों ने परीक्षा दी। वहीं 10 प्रतिशत बच्चे अनुपस्थित रहे।

परीक्षा सुबह 11.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे हुई। 5वीं स्तर तक के 100 अंकों के 80 सवाल पूछे गए थे। मानसिक योग्यता परीक्षण के 40 सवाल पूछे गए, जिनमें 50 अंक निर्धारित थे। अंक गणित परीक्षण में 20 सवालों के लिए 25 अंक, भाषा परीक्षण में 20 सवालों के लिए 25 अंक निर्धारित थे। माइनस मार्किंग नहीं होने से बच्चों ने सभी सवालों के जवाब लिखे। परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करने के लिए उडऩदस्ता बनाया था। बच्चों ने परीक्षा ओएमआर शीट पर दी।

इन केंद्रों में परीक्षा हुई

धमतरी के गल्र्स स्कूल, डॉ. शोभाराम देवांगन, स्वामी आत्मानंद बठेना, मेनोनाइट हिन्दी स्कूल, स्वामी आत्मानंद गोकुलपुर, मॉडल इंग्लिश स्कूल सोरिद, स्वामी आत्मानंद हटकेशर शामिल हैं। कुरूद ब्लॉक के गर्ल्स स्कूल कुरूद, स्वामी आत्मानंद कुरूद, सशिमं कुरूद, सनराइज स्कूल, किरण पब्लिक स्कूल, केसीपीएस कुरूद, इन्वेंचर पब्लिक स्कूल, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल भाठागांव में परीक्षा हुई। इसी तरह मगरलोड और नगरी में भी परीक्षा केंद्र बनाए थे।

जवाहर नवोदय विद्यालय में 813 अनुपस्थित

ब्लॉक- परीक्षा केंद्र- पंजीयन- अनुपस्थित

धमतरी- 7- 2088- 283

कुरूद- 8- 2217- 220

मगरलोड- 5- 1265- 112

नगरी- 7- 2074- 198

कुल- 27- 7644- 813

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news