धमतरी

बैटरी- केबल संग चोरी के 2 आरोपी गिरफ्तार
19-Jan-2025 7:16 PM
बैटरी- केबल संग चोरी के 2 आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 19 जनवरी। बैटरी व केबल के साथ 2 चोर को गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ धारा 303(2), 3(5) के तहत एफआईआर कर रिमांड पर भेजा गया। जब्त बैटरी व वायर की कीमत 15 हजार रुपए है।

टीआई राजेश मरई ने बताया कि 16 जनवरी की रात 9 बजे गोपाल लहरे अपनी ट्रक सीजी 08 एल 2891 को आजाद टायर सिहावा रोड के पास खड़ा किया। अपने घर चला गया।

17 जनवरी को सुबह ट्रक के पास पहुंचा, तो 2 युवक आकाश मसीह व शालोम उर्फ अविनाश मसीह दोनों निवासी टिकरापारा  स्कूटी से जाते दिखे। बैटरी और वायर रखे थे। एफआईआर के बाद दोनों युवकों को हिरासत में लिया। पूछताछ में अपराध स्वीकारा। बैटरी, वायर के अलावा स्कूटी सीजी 05- एएल 7277 जब्त किया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news