राजनांदगांव, 19 जनवरी। भारतीय जनता पार्टी द्वारा नगरीय निकाय चुनाव एवं त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी शुरू हो चुकी है। इसके लिए वार्ड के पर्यवेक्षक तय कर दिए गए हैं और 18 जनवरी तक सभी पर्यवेक्षकों को वार्ड की बैठक लेकर आपसी सामंजस्य से बनाते रायशुमारी कर प्रत्याशियों की सूची लाने का दायित्व प्रदेश संगठन एवं जिला संगठन द्वारा दिया गया है। इसी परिपेक्ष में शुक्रवार को वार्ड नंबर 40 कुआं चौक नंदई में आयोजित बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत शामिल होकर नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।