राजनांदगांव

पूर्व सांसद यादव ने नवनिर्माण कार्यों का किया लोकार्पण
19-Jan-2025 3:51 PM
पूर्व सांसद यादव ने नवनिर्माण कार्यों का किया लोकार्पण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 जनवरी।
शहर के लेबर कॉलोनी वार्ड क्रमांक 16 अंतर्गत कार्यकर्ताओं व वार्डवसियों के समक्ष पूर्व सांसद मधुसूदन यादव ने विविध नवनिर्माण कार्यों का लोकार्पण किया। उक्त निर्माण कार्यों की स्वीकृति वार्डवासियों की मांग पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह की अनुशंसा से पूर्व में प्राप्त हुई थी। पूर्व सांसद ने इन नव निर्माण संबंधी कार्यो की पूर्णता उपरांत लोकार्पण किया। 

इस अवसर पर टोपेन्द्र वर्मा, नरेन्द्र यादव, हर्ष रामटेके, शिवकुमार श्रीवास्तव, सतीश रेवतकर, प्रकाश हरिहारनो, संतोष सिंह, समीर श्रीवास्तव, तूफानी वर्मा, विजय श्रीवास्तव, संतोष रंगारी, अयूब खान, फिरोज खान, अखिलेश श्रीवास्तव, बीडी यादव, राकेश मिश्रा, लीला मानिकपुरी, सुधा पवार, संगीता मिश्रा, प्रतिभा मानिकपुरी, रूपाली मोर, यशोदा मेहरा, सीमा बांवरिया एवं अन्य उपस्थित रहे।

पूर्व सांसद यादव के हाथों लोकार्पित कार्यों में मुख्य रूप से अधोसंरचना मद से 15 लाख रुपए की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन, 5 लाख की लागत से नवनिर्मित आंगनबाड़ी नवीन भवन, वार्ड 16 के गार्डन में 10 लाख की लागत से बाउंड्रीवाल निर्माण, झूला स्थापना एवं सौंदर्यीकरण कार्यों का लोकार्पण, 2 लाख की लागत से रामदरबार मंदिर के समीप टिन शेड निर्माण, समग्र शिक्षा मद से 10 लाख की लागत से ठाकुर प्यारेलाल स्कूल में नवनिर्मित प्रयोगशाला कक्ष का लोकार्पण कार्य शामिल है।

वार्ड 16 के नवनिर्मित सामुदायिक भवन आंगनबाड़ी हेतु नवीन भवन एवं गार्डन के निर्माण कार्यों का लोकार्पण वार्डवासियों द्वारा सामुदायिक भवन में भगवान श्री सत्यनारायण की कथा एवं पूजा-आरती के साथ ढोल नगाड़ा बजाकर एवं शाम को भजन संध्या का आयोजन करके किया गया।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news