महासमुंद, 19 जनवरी। जिले के सरायपाली क्षेत्र स्थित रेहटीखोल बेरियर के पास डीजल चोरों ने भागने के फिराक में पुलिस स्टॉपर को ठोकर मारते हुए वहां मौजूद पुलिस कर्मियों पर भी वाहन चढ़ाने का प्रयास किया। इससे वहां तैनात पुलिस कर्मी बाल-बाल बचे। डीजल चोरी की शिकायत पर पुलिस द्वारा वाहन को रोकने के लिए स्टापर लगाया गया था। आरोपियों के विरूद्ध सिंघोड़ा पुलिस ने प्रकरण दर्ज की विवेचना में लिया है।
मिली जानकारी अनुसार ग्राम चिंवराकुटा निवासी आकाश गुप्ता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी इंडियन गैस की एजेंसी है। 15 जनवरी को रात्रि लगभग 11 से 12 बजे के मध्य उसकी पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 06 जीएस 7478 शंकर ढाबा रेहटीखोल के पास खड़ी थी और वाहन के अंदर वह और उसका ड्रायवर दुखनाशन सोये हुये थे। अचानक वाहन से आवाज आने से प्रार्थी की नींद खुली और गाड़ी से उतर कर देखा तो आईचर प्रो वाहन के चालक एवं उसके साथी द्वारा उसके पिकअप के टंकी का लॉक तोडक़र पाइप लगाकर डीजल चोरी किया जा रहा था।
प्रार्थी के शोर मचाने पर वे सभी लोग अपनी गाड़ी में बैठकर भागने लगे। प्रार्थी की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा नाकेबंदी की गई। आरोपी अपनी गाड़ी लेकर ओडिशा की ओर भाग रहे थे। रेहटीखोल बेरियर के पास पुलिस द्वारा स्टॉपर लगाकर वाहन को रोकने का संकेत दिया गया। लेकिन वे नहीं रुके। तेजी से वाहन चलाते हुए स्टॉपर को ठोकर मार दिया और पुलिस स्टाफ पर भी गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। इसके बाद आगे जाकर उनकी गाड़ी डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
जब तक पुलिस व प्रार्थी मौके पर पहुंचे, तब तक आरोपी वाहन छोडक़र भाग चुके थे।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 110, 281, 3-5, 303-2 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया है।