रायगढ़

रिकॉर्ड में दर्ज मात्रा से 6529 बोरी धान मिला कम, बारदानों में भी मिली अनियमितता
19-Jan-2025 3:30 PM
रिकॉर्ड में दर्ज मात्रा से 6529 बोरी धान मिला कम, बारदानों में भी मिली अनियमितता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 19 जनवरी।
कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देश पर जिले के सभी धान खरीदी केंद्रों का भौतिक सत्यापन संयुक्त जांच दल द्वारा किया जा रहा है। इसी के तहत रायगढ़ जिले के विकासखण्ड तमनार अंतर्गत आदिम जाति सेवा सहकारी समिति, तमनार के धान खरीदी केन्द्र तमनार के भौतिक सत्यापन में वहां गंभीर अनियमितता सामने आई है।

जांच के दौरान 6529 बोरी (2611.60 क्विंटल) धान मौके पर कम पाया गया एवं ऑनलाईन में उपलब्ध बारदानों के विरूद्ध 4054 नये बारदानें अधिक तथा 5980 पुराने बारदानें कम पाया गया। धान एवं बारदाना में अनियमितता करने पर कलेक्टर के निर्देश पर कड़ी कार्रवाई करते हुए दोषी कर्मचारियों को निलंबित किया गया है तथा एफआईआर की कार्रवाई भी की जा रही है।

उप आयुक्त सहकारिता एवं उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं रायगढ़ ने बताया कि धान खरीदी केन्द्र तमनार का भौतिक सत्यापन 15 जनवरी 2025 को संयुक्त टीम द्वारा किया गया। जिसमें धान स्टॉक 6529 बोरी (2611.60 किंवटल) की कमी पाई गई। ऑनलाईन में उपलब्ध बारदानों के विरूद्ध 4054 नये बारदानें अधिक पाया गया। 5980 पुराने बारदानें कम पाया गया।

शासन को गंभीर आर्थिक क्षति पहुँचाने के इस मामले में कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देशानुसार 04 कर्मचारियों- सहायक समिति प्रबंधक निलाद्री पटनायक, कम्प्यूटर आपरेटर मधुबाला पटनायक, फड़ प्रभारी भरतलाल राठिया और बारदाना प्रभारी शिवशंकर भगत को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। धान खरीदी केन्द्रों का सतत् निरीक्षण पर्यवेक्षक अपेक्स बैंक द्वारा किया जाता है। वस्तु स्थिति का सही पर्यवेक्षण नहीं किये जाने के कारण पर्यवेक्षक, अपेक्स बैंक परिक्षेत्र तमनार के सुरेन्द्र साव को हटा दिया गया है। वित्तीय अनियमितता कर समिति के कृषक सदस्यों के संचित शेयर को पहुंचाया नुकसान।

भौतिक सत्यापन के दौरान कम पाए गए 2 हजार 611.60 क्विंटल धान जिसकी भुगतान राशि 80 लाख 95 हजार 960 रूपये होता है। जो आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित तमनार के कार्यक्षेत्र अंतर्गत शामिल समस्त 1396 कृषक सदस्यों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से हितों को प्रभावित करेगा। 

आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित तमनार वस्तुतरू किसानों के शेयर से बनाई गई समिति है, इसमें अनियमितता किये जाने पर 1396 किसानों के संचित शेयर से 80 लाख 95 हजार 960 रुपए की हानि पहुंचायी गयी है। इस गंभीर वित्तीय अपराध के लिए सहायक समिति प्रबंधक निलाद्री पटनायक, कम्प्यूटर आपरेटर मधुबाला पटनायक, फड़ प्रभारी भरतलाल राठिया एवं बारदाना प्रभारी शिवशंकर भगत को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है।

समय पर संतोषप्रद जवाब प्राप्त नहीं होने पर वैधानिकध् एफआईआर की भी कार्रवाई की जाएगी। आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित तमनार के प्राधिकृत अधिकारी के द्वारा सहायक समिति प्रबंधक, कम्प्यूटर आपरेटर एवं धान खरीदी फड़ प्रभारी की व्यवस्था कर ली गई है, जिससे धान खरीदी कार्य प्रभावित नहीं होगी। 
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news