‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 19 जनवरी। मॉडर्न इंग्लिश स्कूल भाटापारा में खेल पुरस्कार वितरण समारोह मनाया गया। समारोह के विशिष्ट अतिथि एस के सिंह प्राचार्य डी ए वी एमपीएस टिकुलिया भाटापारा, समारोह की अध्यक्षता की आलोक मिश्रा ,सदस्य, श्रम कल्याण बोर्ड, छत्तीसगढ़ शासन, राजीव बाटवे ,अध्यक्ष एवं अंजलि बाटवे, कोषाध्यक्ष, दीपक बेडेकर उपाध्यक्ष श्रीसाईं समिति, प्राचार्या एवं सचिव श्रीसाईं समिति द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
शाला प्राचार्या प्रीति ताम्हने ने अतिथियों के स्वागत उद्बोधन में वार्षिक खेलकूद एवं राष्ट्रीय स्तर से ब्लॉक स्तर तक की खेल उपलब्धियों का ब्योरा प्रस्तुत किया। इस वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में कक्षा नर्सरी से आठवीं तक के 435 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
विद्यालय के खिलाडिय़ों ने समय-समय पर राष्ट्रीय स्तर, राज्य स्तर,संभाग स्तर, जिला स्तर एवं विकासखंड स्तर पर कई सफलता के परचम लहराये। 7 से 12 दिसंबर तक जगदलपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में आर्चिस विभा कोसले ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कोरबा में 22 से 28 दिसंबर में आयोजित नेशनल लेवल नेटबाल प्रतियोगिता में अमन यदु, निखिल साहू कक्षा सातवीं,धनेंद्र पंसारी कक्षा आठवीं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। आस्था जायसवाल कक्षा आठवीं की योग में जिला स्तर पर विजेता रही। प्राची साव, अन्नू पाल,चैताली देवांगन, खनक यादव,गौरी सिंह कक्षा सातवीं, रूद्र दास,मो अमान कक्षा छठवीं योग में ब्लॉक स्तर पर विजेता रहे। श्रेया साहू, प्रांशु जायसवाल कक्षा आठवीं ने जूडो में ब्लॉक स्तर पर विजेता रहकर विद्यालय का नाम रोशन किया। खो-खो में अन्नू पाल कक्षा सातवीं ने ब्लॉक स्तर पर विजेता रहकर विद्यालय को गौरवान्वित किया। सोमाक्ष वर्मा कक्षा सातवीं ने क्रिकेट में जिला स्तर तक खेल कर शाला का गौरव बढ़ाया। कात्यायनी सिंह चौहान, वरुण सोनी, समर रजक कक्षा आठवीं,तनुश्री चौहान कक्षा छठवीं की कराटे में ब्लॉक स्तर पर विजेता रही।
इसी खेल सप्ताह के समापन समारोह में सभी विजेताओं, उप विजेताओं और विशेष उपलब्धि प्राप्त करने वाले खिलाडिय़ों को पुरस्कार वितरित किए गए, जिसके अंतर्गत 28 विशेष उपलब्धि अवार्ड, 27 शील्ड अवार्ड ,अतिथियों के करकमलों द्वारा वितरित किए गए।
इस अवसर पर बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसका प्रारंभ गणेश वंदना व सरस्वती वंदना नृत्य के साथ हुआ। इस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों के द्वारा पानी बचाओ, ज्ञानवर्धक बातें, पिता के महत्व, गरीबों की पुकार, खेलों का महत्व, स्कूल जीवन आदि पर आधारित शिक्षाप्रद प्रस्तुतियां दी गई,जिसमें कक्षा नर्सरी से आठवीं तक के 460 से अधिक विद्यार्थियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। अंत में आभार प्रदर्शन हेतु शाला प्रभारी अलका गुप्ता ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।