राजिम, 19 जनवरी। राजिम विधायक रोहित साहू के प्रयास से विधानसभा क्षेत्र में लगातार विकास कार्यों के लिए राशि की स्वीकृति हो रही है। इससे गली, मोहल्ले, गांव, शहर सभी जगह विकास की गंगा बह रही है। 16 करोड़ 56 लाख 94 हजार रुपए की स्वीकृति से क्षेत्र में हर्ष एवं उल्लास का माहौल है। इस मौके पर विधायक रोहित साहू ने कहा कि भाजपा सरकार में अभी तो विकास कार्यों की शुरुआत हुई है। आगे आगे देखिए विधानसभा क्षेत्र की तस्वीर ही नहीं बल्कि तकदीर भी बदलेगी।