‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 18 जनवरी। अंबिकापुर पहुंचे वित्त मंत्री ओपी चौधरी को बेरोजगार युवाओं के आक्रोश का सामना करना पड़ा। बेरोजगार युवाओं ने मंत्री के सामने प्रदर्शन करते हुए कहा कि कृषि विभाग (एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट) में 7 वर्षों से ग्राम विस्तार अधिकारी के खाली पदों पर वैकेंसी नहीं निकली है।
सरकारी नौकरियों के प्रति सरकार की उदासीन रवैया से नाराज होकर आक्रोशित बेरोजगार युवाओं ने मंत्री जी के सामने जमकर नारेबाजी की। युवाओं के आक्रोश को देख मंत्री ने उनसे मुलाकात की और उनका ज्ञापन लेकर शीघ्र वैकेंसी निकलने का आश्वासन दिया।
दरअसल, वित्त मंत्री ओपी चौधरी शनिवार को अंबिकापुर के पीजी कॉलेज ग्राउंड के ऑडिटोरियम में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम स्वामित्व योजना अंतर्गत अधिकार अभिलेख के वितरण कार्यक्रम में पहुंचे थे। इसी दौरान सैकड़ों युवाओं ने वैकेंसी नहीं निकलने को लेकर मंत्री ओपी चौधरी को घेर लिया और जमकर नारेबाजी करने लगे।
युवाओं के आक्रोश को देख मंत्री ने उनसे मुलाकात की। इस दौरान कुछ बात हुई, जिस पर युवा और भडक़ गए। इसके बाद पुलिस प्रशासन ने मोर्चा संभालते हुए उनकी बात पहुंच गई है कहकर मामले को शांत कराया, वहीं मंत्री ने भी युवाओं को आश्वासन दिया है कि उनकी मांगों पर शीघ्र ही विचार किया जाएगा।