स्वामित्व योजना ग्रामीण भारत के लिए एक परिवर्तनकारी पहल- लक्ष्मी राजवाड़े
स्वच्छता व नशा मुक्ति अभियान के तहत दिलाई शपथ
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भैयाथान, 19 जनवरी। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली से वीडियो कॉन्फें्रसिंग के माध्यम से जुड़ कर स्वामित्व योजना के लाभार्थियों को संपत्ति कार्ड का वितरण किया। उन्होंने साथ ही लाभार्थियों से संवाद भी किया।
जिला सूरजपुर अंतर्गत स्वामित्व योजना के सम्पत्ति कार्ड का वितरण कार्यक्रम हेतु जिला स्तरीय कार्यक्रम मंगल भवन भैयाथान में आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थीं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज स्वामित्व योजना के तहत 65 लाख लाख संपत्ति कार्ड का वितरित किया गया। यह वितरण 10 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों के 50,000 से अधिक गांवों और 230 से अधिक जिलों में संपत्ति मालिकों को किया गया। जिले के 94 ग्राम के 478 लाभार्थियों को संपत्ति कार्ड का वितरण किया गया।
श्रीमती राजवाड़े ने स्वामित्व योजना का उद्देश्य पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा स्वामित्व योजना ग्रामीण भारत के लिये एक परिवर्तनकारी पहल है। ग्रामीण भारत में आर्थिक प्रगति को बढ़ावा देना, इस योजना का मुख्य उद्देश्य है। इसके तहत गांवों में बसे हुए क्षेत्रों में घरों के मालिकों को ‘स्वामित्व अधिकार’ प्रदान किए जा रहा है। इस योजना के तहत सर्वेक्षण के लिए नवीनतम ड्रोन तकनीक का उपयोग किया जा रहा है। यह योजना संपत्तियों के मुद्रीकरण, बैंकों से कर्ज लेने में सहूलियत, संपत्ति से जुड़े विवादों को कम करने, ग्रामीण क्षेत्रों में संपत्ति और संपत्ति कर का बेहतर आंकलन करने और गांव स्तर की समग्र योजना बनाने में मदद करती है।
कलेक्टर एस.जयवर्धन ने भी उपस्थित जनों को संबोधित किया। उन्होंने लाभार्थी कार्ड धारकों को बधाई दी और स्वामित्व योजना पर जानकारी दी । उन्होंने बताया कि इस योजना के माध्यमा से ग्रामीण भारत के नागरिकों को ऋण और अन्य वित्तीय लाभ प्राप्त करने, अपनी संपत्ति को एक वित्तीय परिसंपत्ति के रूप में प्रयोग करने के साथ सक्षम बनाते हुए उन्हें वित्तीय स्थिरता प्रदान करना है। इसके साथ ही योजना का उद्देश्य ग्रामीण नियोजन हेतु सटीक भूमि अभिलेखों और जीआईएस नक्शों का निर्माण करना, संपत्ति कर का निर्धारण करना व संपत्ति संबंधी विवादों को कम करना है।
कार्यों का भूमिपूजन - लोकार्पण
कार्यक्रम में क्षेत्र के विकास हेतु 11 करोड़ 09 लाख की लागत से विभिन्न कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण किया गया। जिसके तहत जिला सूरजपुर के रगदा कुसमुसी मार्ग पर गोबरी नदी पर उच्चस्तरीय पुल एवं पहुंच मार्ग निर्माण कार्य लागत राशि - 718.06 लाख का लोकार्पण व ा भूमि पूजन किया गया।
इसके साथ ही कार्यक्रम में एक दिव्यांगजन विवाहित जोड़े को नि:शक्त विवाह प्रोत्साहन योजना अंतर्गत 01 लाख कू डेमो चेक का वितरण किया गया, इसके साथ ही श्रीमती राजवाड़े ने उपस्थित जनों को बाल विवाह निषेध, स्वच्छता अभियान व नशामुक्ति अभियान अंतर्गत शपथ दिलाई।
कार्यक्रम स्थल में दुर्गा सारथी जिला पंचायत सदस्य, राजेश महलवाला, रमेश गुप्ता, सुनील गुप्ता, सत्य नारायण सिंह, राम गोस्वामी, सत्यनारायण सिंह, सुनील साहू व अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य ग्रामीणजन, डीएफओ पंकज कमल, जिला पंचायत सीईओ कमलेश नंदिनी साहू, एडिशनल एसपी संतोष महतो, एसडीएम सागर सिंह राज व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे ।