‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 18 जनवरी। जिला प्रशासन, दंतेवाड़ा द्वारा अक्षम नागरिकों हेतु पक्के मकान निर्माण करवाया जा रहा है। जिससे बुनियादी आवश्यकताओं की पूर्ति हो सके।
विधायक दंतेवाड़ा चैतराम अटामी द्वारा जावंगा स्थित ऑडिटोरियम में आवास मेला का गरिममय आयोजन किया गया। नावा लोन नावा अधिकार की थीम पर आवास मेला आयोजित किया गया। इस दौरान विधायक चैतराम द्वारा नव निर्मित पक्के मकान की चाबी हितग्राहियों को प्रदान की गई। अपने संबोधन में विधायक ने सभी नागरिकों को पक्के मकान मिलने की बधाई दी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ग्रामीणों के सर्वांगीण विकास हेतु प्रतिबद्ध है।
इस अवसर पर सहायक क्रांति ध्रुव ने बताया कि जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत 9581 मकान पूर्ण हो चुके हैं। शेष निर्माणाधीन है। शीघ्र ही लक्ष्य प्राप्त कर लिया जाएगा। आगामी सत्र के लिए करीब 13 000 आवास का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस अवसर पर बैसु राम मंडावी, मालती मुड़ामी, संगीता नेताम,अंति ववेक, मिथिलेश किसान प्रदीप पटेल, डिलेश्वर कुमार और आशीष डे प्रमुख रूप से मौजूद थे।