परिक्रमा नहीं परिश्रम करने वाले को दी जाएगी टिकट-मरकाम
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 18 जनवरी। त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव के भाजपा जिला प्रभारी विकास मरकाम एवं नगर पालिका गोबरा नवापारा के प्रभारी अंजय शुक्ला की उपस्थिति में नवापारा भाजपा मंडल की बैठक आहूत किया गया। जिसमें अभनपुर विधायक इंद्रकुमार साहू उपस्थित विशेष रुप से उपस्थित थे।
शुक्रवार देर शाम नवापारा विधायक कार्यालय (पं. ऋषि दास वैष्णव भवन) में आयोजित बैठक में गोबरा नवापारा चुनाव प्रभारी अंजय शुक्ला ने साफ-साफ शब्दों में कहा कि भाजपा पार्टी अपने प्रत्याशी की चयन की प्रक्रिया कार्यकर्ताओं के बीच में बैठकर कर रही है।
उन्होंने कहा कि टिकट मांगने का अधिकार सभी को है, लेकिन पार्टी टिकट एक व्यक्ति को ही देगी। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि भाजपा के प्रत्याशी को जिताने की संकल्प के साथ काम करें तभी पार्टी की जीत सुनिश्चित होगी। जिला प्रभारी विकास मरकाम ने कार्यकर्ताओं को कहा कि परिक्रमा करने वालों को नहीं परिश्रम करने वाले कार्यकर्ताओं को प्रत्याशी बनाया जाएगा।
ऊपर पहुंच वाले कार्यकर्ता गलतफहमी में ना रहे भाजपा जमीनी कार्यकर्ताओं में से ही चयन कर फैसला लिया जाएगा। विधायक इंद्र कुमार साहू ने कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर चुनाव जीतने में जुट जाए। उन्होंने कहा कि प्रत्याशी कौन होगा इसका फैसला आप सभी से राय शुमारी के पश्चात पार्टी हाई कमान तय करेगी। मंडल अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा ने सभी कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाते हुए कहा कि भाजपा पार्टी वार्डवार सर्व करा रही है,।
इसके लिए एक समन्वयक समिति भी गठित की गई है।सर्वे करने वाले दल ही नाम निश्चित कर पार्टी हाई कमान को सौंपेगी जिस पर फैसला लिया जाएगा।
बैठक में जिला पंचायत सदस्य खेमराज कोसले, चंद्रकला ध्रुव, पुर्व मंडल अध्यक्ष उमेश यादव, पूर्व पालिका अध्यक्ष विजय गोयल, दयालु राम गाड़ा, रतिराम साहू, लोकनाथ सोनकर, मेघनाथ साहू, चंद्रिका साहू, किशोर देवांगन, अशोक नागवानी, बल्लू सोनी, अशोक गंगवाल, रमेश पहाडिय़ा, मायाराम साहू, रवि साहू, दुकालू चक्रधारी, होरीलाल साहू, गोलू यादव झाड़ू राम सिंहा, कैलाश तिवारी, प्रेम साधवानी, सेवाराम यादव, देवेंद्र सेन, तुकाराम साहू, रामेश्वर देवांगन, दुर्गा गौतम, योगिता-डॉ के.आर.सिन्हा, राणु- ईश्वरी देवांगन, पुर्व पालिका अध्यक्ष देहुती साहू, शिल्पा देवांगन, ओम कुमारी संजय साहू, साधना सौरज, तनु मिश्रा, पद्मिनी सोनी, अन्नपूर्णा देवांगन, धनमती साहू, रेखा बंजारी, सरस्वती साहू सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।