रायगढ़

बीएसएफ जवान बालाजीत प्रधान का निधन
18-Jan-2025 7:30 PM
बीएसएफ जवान बालाजीत प्रधान का निधन

 सैन्य सम्मान के साथ दी अंतिम विदाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 18 जनवरी। शहर से लगे ग्राम भिखारीमाल के बीएसएफ के जांबाज सिपाही बालाजीत प्रधान का निधन गृह ग्राम में गुरुवार को हो गया। पिछले एक वर्ष से किडनी संबंधी बीमारी से पीडि़त थे तथा विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा था। डॉक्टरों ने अंतिम समय में घर ले जाने की सलाह दी थी।

रायपुर से आए बीएसएफ सीमा सुरक्षा बल के टुकड़ी ने अपने जांबाज सिपाही को पहले राष्ट्रीय झंडा तिरंगे से जवान बालाजीत के शव को लपेटा और श्रद्धांजलि दी। पूरे सैन्य सम्मान के साथ गांव में शव यात्रा निकाली गई। इस अवसर पर जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर के साथ तोपों की सलामी दी। शवयात्रा में सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे तथा सभी की आंखे गमगीन थी।

गार्ड ऑफ ऑनर के बाद ससम्मान तिरंगे को हटाया गया और उसे लपेट कर दुर्योधन के पिता लखपति प्रधान को सौंपी गई। शव को मुखाग्नि उसके बेटे कुणाल प्रधान ने दी। दुर्योधन प्रधान को ही गांव में बालाजीती के नाम से जाना जाता है। उनकी सैन्य सेवाएं हमेशा उत्कृष्ट रहा है। बालाजीत के निधन से रायगढ़ पूर्वी अंचल में शोक की लहर है। लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र के विधायक विद्यावती सिदार ने भी बालाजीत प्रधान के निधन पर दुख जताते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। वह मौके पर पहुंच बालाजीत के परिवार को सांत्वना देते हुए मृतात्मा को श्रद्धांजलि दी।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news