‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 18 जनवरी। घरघोड़ा थाना क्षेत्र में तालाब में युवक की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी अनुसार कल सुबह तालाब में गाँव के युवक की लाश तैरती मिलने से ग्रामीणों में दहशत मच गया। गाँव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है। बताए अनुसार युवक विष्णु माझी पिता-दिलेस्वर माझी निवासी पुरी 23 वर्ष 12 जनवरी रविवार को सुबह घर से नहाने के लिये लिये तालाब के लिये निकला था गाँव के 1 दूकान से साबुन लिया था और तालाब की तरफ निकला था उसी दिन गाँव में गौरा मेले के रूप में त्यौहार मना रहे थे उस दिन से लापता था काफी खोज बीन करने के बाद भी नहीं मिला। आज सुबह तालाब में युवक की तैरती हुई लाश मिली है।
ग्रामीणों के बताये अनुसार युवक को मिर्गी का दौरा पढ़ता था, जिसके कारण घटना होने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल घटना की सुचना घरघोड़ा पुलिस को दे दी गई है। पुलिस मौके के लिये निकल गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस की जाँच के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा।