रायगढ़

लोगों में जागरूकता लाने निकाली हेलमेट रैली
18-Jan-2025 4:03 PM
लोगों में जागरूकता लाने निकाली हेलमेट रैली

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायगढ़, 18 जनवरी।
जिले में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत सड़क सुरक्षा के प्रति जन जागरूकता फैलाने हेतु खरसिया में विशेष अभियान आयोजित किया गया। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम के मार्गदर्शन में किया गया।

खरसिया शहर में आयोजित इस अभियान के अंतर्गत खरसिया एसडीओपी प्रभात पटेल के नेतृत्व में खरसिया पुलिस ने एक हेलमेट रैली का आयोजन किया। इस रैली में खरसिया थाना प्रभारी निरीक्षक कुमार गौरव साहू, चौकी प्रभारी उप निरीक्षक संजय नाग, पुलिसकर्मियों, स्थानीय नागरिकों, पत्रकारों और गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। रैली में भाग लेने वाले सभी ने पंपलेट्स और बैनर के साथ लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया गया।

इस रैली का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को हेलमेट पहनने, नशे की हालत में वाहन न चलाने, गाड़ी चलाते वक्त मोबाइल का प्रयोग न करने और अन्य महत्वपूर्ण यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करना था।

एसडीओपी प्रभात पटेल ने इस अवसर पर कहा कि हम सभी को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करना चाहिए ताकि हम अपनी और दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकें। खरसिया अनुविभाग के सभी स्कूलों में विशेष रूप से छात्रों को यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी जा रही है ताकि वे सड़क सुरक्षा के महत्व को समझ सकें।
उन्होंने आगे अपील की कि सड़क सुरक्षा केवल नियमों का पालन करना नहीं, बल्कि यह हमारी और हमारे परिवार की सुरक्षा का भी सवाल है। सभी नागरिकों से अपील है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और सड़क पर सुरक्षित यात्रा करें। यह पहल नागरिकों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है और भविष्य में भी इस प्रकार के अभियान जारी रखने की योजना है। 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news