4 गिरफ्तार, फरार की तलाश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी , 18 जनवरी। सीतानदी-उदंती टाइगर रिजर्व क्षेत्र में वन विभाग की टीम ने बड़ी मात्रा में सागौन और अन्य इमारती लकड़ी जब्त की है। एक पिकअप भी पकड़ा है। इस मामले में अब तक 4 तस्करों को गिरफ्तार किया है। कुछ और तस्कर फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।
वन विभाग की उडऩदस्ता टीम ने ओडिशा सीमा पर सोनपुर गांव से भारी मात्रा में इमारती लकडिय़ों के साथ एक पिकअप को जब्त किया है। इसके अलावा एक घर में बड़ी मात्रा में अवैध रूप से रखे गए सागौन और इमारती लकडिय़ों के चिरान, पलंग व अन्य कीमती लकड़ी से संबंधित सामान मिले हैं। जब्त लकडिय़ों व वाहन की कीमत करीब 15 लाख रुपए बताई जा रही है।
सीतानदी-उदंती टाइगर रिजर्व के उप निदेशक वरूण जैन ने बताया कि 3 लकड़ी तस्करों को पहले ही पकड़ा जा चुका है। शुक्रवार की देर शाम एक तस्कर को गिरफ्तार किया। अभी भी 7-8 तस्कर फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।