बलौदा बाजार

अल्ट्राटेक रावन में स्वस्थ शिशु स्पर्धा, विजेता पुरस्कृत
18-Jan-2025 2:57 PM
अल्ट्राटेक रावन में स्वस्थ शिशु स्पर्धा, विजेता पुरस्कृत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 बलौदाबाजार, 18 जनवरी। संयंत्र प्रमुख राजेश शंकर एवं मानव संसाधन प्रमुख करन मिस्त्री के मार्गदर्शन में अल्ट्राटेक रावन सी एस आर द्वारा मातृ एवं शिशु कल्याण परियोजना अंतर्गत ग्राम खपराडीह प्राथमिक उपस्वास्थ्य केंद्र परिसर में स्वस्थ शिशु प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें खपराडीह , करही एवं चण्डी के 58 बच्चों एवं माताओं की भागीदारी रही।  कार्यक्रम में 162 से अधिक लोगों की उपस्थिति  रही।

 इस कार्यक्रम में बच्चों का स्वास्थ माप दंड का जांच कर बेहतर स्वास्थ विषय पर जागरूक किया गया तथा सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम में अल्ट्राटेक प्रबंधन से सीएसआर प्रमुख विनोद श्रीवास्तव एवं सीएसआर अधिकारी ज्योस्तना पति एवं रंजय पाण्डेय और सीएसआर टीम से सुरेन्द्र कुमार यादव , द्वारिका प्रसाद  वर्मा, ताराचंद वर्मा , रमा वर्मा, जानकी यादव, हेमलता ध्रुव एवं टोपेश्वर मानिकपुरी की भागीदारी रही।

ग्राम खपराडीह , करही एवं चण्डी की कुल 11 मितानिन तथा मितानिन प्रमुख ने माताओं एवं बालकों को कार्यक्रम में भाग लेने हेतु सुनिश्चित किया एवं स्वयं भी कार्यक्रम में उपस्थित रही।

कार्यक्रम में आयुष केंद्र के एम टी ईश्वरी वर्मा , आर एच ओ योगेश्वर साहू एवं सीएचओ खुशबु मेश्राम ने उपस्थित माताओं को शिशुओं के लिए स्वास्थ विकास के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया, वहीं सीएसआर प्रमुख विनोद श्रीवास्तव एवं ज्योस्तना पति ने सफलतापूर्वक मंच संचालन करते हुए बच्चों एवं माताओं को अच्छे स्वास्थ के प्रति जागरूक किया तथा भविष्य में स्वास्थ विकास सम्बन्धी सभी जांच एवं टिके लगाने हेतु प्रेरित किया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news