बिलासपुर

संदिग्ध धन जमा होने पर बैंक तुरंत पुलिस को सूचित करें, प्रत्येक एटीएम में गार्ड तैनात करें- एसपी
18-Jan-2025 1:38 PM
संदिग्ध धन जमा होने पर बैंक तुरंत पुलिस को सूचित करें, प्रत्येक एटीएम में गार्ड तैनात करें- एसपी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 18 जनवरी।
बिलासा गुड़ी में पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। इसमें सभी बैंक प्रबंधकों, सीएसएम प्राइवेट सिक्योरिटी कंपनी के प्रतिनिधियों और आबकारी विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक का उद्देश्य बैंकों और एटीएम की सुरक्षा मजबूत करना, संदिग्ध खातों पर कार्रवाई करना, और धन परिवहन वाहनों की सुरक्षा सुनिश्चित करना था।

पुलिस अधीक्षक ने बैंकों से कहा है कि म्यूट खातों में होने वाले अवैध धन जमा की तुरंत सूचना पुलिस को देनी होगी। प्रत्येक एटीएम पर सुरक्षा गार्ड की तैनाती अनिवार्य रूप से करें।
इसके अलावा धन ले जाने वाले वाहनों के साथ पेशेवर और लाइसेंसधारी सुरक्षा गार्ड रखने का निर्देश दिया गया। सभी बैंकों को पुलिस विभाग के साथ मिलकर सुरक्षा ऑडिट करना होगा, ताकि संभावित कमजोरियों की पहचान कर उन्हें दूर किया जा सके। बैंकों में उच्च गुणवत्ता वाले सीसीटीवी कैमरे लगाना अनिवार्य किया गया है, जो स्पष्ट ऑडियो और वीडियो रिकॉर्डिंग में सक्षम हों। साइबर अपराधों की तत्काल रिपोर्टिंग के लिए हेल्पलाइन नंबर 1930 का उपयोग सुनिश्चित करने को कहा गया।

बैठक में बैंक अधिकारियों और सीएमएस प्राइवेट सिक्योरिटी कंपनी के प्रतिनिधियों से प्राप्त सुझावों पर विचार किया गया। पुलिस अधीक्षक ने सभी इनपुट्स का मूल्यांकन कर सुरक्षा उपायों को और प्रभावी बनाने का आश्वासन दिया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news