दन्तेवाड़ा

बैलाडीला क्षेत्र के एमएसएमई उद्यमियों के लिए एनएमडीसी बचेली में विशेष विक्रेता विकास कार्यक्रम
17-Jan-2025 10:46 PM
बैलाडीला क्षेत्र के एमएसएमई उद्यमियों के लिए एनएमडीसी बचेली में विशेष विक्रेता विकास कार्यक्रम

जेम पोर्टल में पंजीयन कराने व ऑनलाईन व्यापार बढ़ाने पर दी जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 17 जनवरी। एनएमडीसी बचेली परियोजना के प्रशिक्षण संस्थान में गुरुवार को एससी, एसटी, महिला व अन्य एमएसएमई उद्यमियों के लिए एसवीडीपी यानि विशेष विक्रेता विकास कार्यक्रम का आयेाजन किया गया। जिसमे बैलाडीला क्षेत्र के लघु, सूक्ष्म व मध्यम उद्योग के उद्यमियों को व्यापार बढ़ाने व सहयोग के उदेश्य से यह एक दिवसीय शिविर लगाया गया था।

मुख्य अतिथि के तौर पर सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम के निदेशक व जिला फेसिसलीएटर अधिकारी राजीव नायर एवं नेशनल एसटीएसई हब ऑफिस के मुख्य प्रबंधक इकबाल अंसारी मौजूद रहे, जिनका परियेाजना के प्रमुख बी. वेंकटश्वर्लु द्वारा पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया।

दीप प्रज्जवलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए इसके पूरी विस्तृत जानकारी सर्वप्रथम सामाग्री विभाग के प्रमुख सी. श्रीधर रेड्डी द्वारा दी गई। सत्र की शुरूआत निदेशक राजीव नायर द्वारा एमएसएमई के दिशा निर्देश के बारे में बताया। इस दौरान मौजूद दलित इंडियन चैंबर ऑफ कामर्स छत्तीसगढ़ के चैयरमैन ने अपना अनुभव शेयर किया। जेम पोर्टल से संबंधित प्रशिक्षण बिजनेस फेसिसलिएटर अमित उपाध्याय के द्वारा दिया गया।

दरअसल, बैलाडीला क्षेत्र के लघु, सूक्ष्म, मध्यम उद्यमियों के लिए यह विशेष ट्रेनिंग कार्यक्रम था। इन उद्यमियों को आ रही दिक्कतों एवं सारी प्रक्रियाओं को ऑनलाईन करने के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही केन्द्र, राज्य व एनएमडीसी प्रबंधन द्वारा व्यापार के लिए दिये जाने वाले सहयोग एवं भविष्य में जो सारी चीजे ऑनलाईन तरीके से करने के संबंध में जेम पोर्टल में पंजीयन कराने पर जोर दिया गया गया।

पंजीयन के बाद व्यापार में बढ़ोत्तरी होने की बात कही गई। विभाग के अधिकारी ने बताया कि जेम पोर्टल गर्वनमेंट ई-मार्केट है। कोई भी विक्रेता जो उत्पादन करता है और उपयुक्त एवं प्रमाणित उत्पाद बेचता है वह जेम पर आ सकता है, लेकिन उसका जेम पोर्टल पर पंजीकृत होना जरूरी है। यह एक ऑनलाईन मार्केट है, जिससे कोई भी इंसान घर बैठ जुड़ सकता है और व्यापार कर सकता है।

इस दौरान परियोजना प्रमुख सहित एमएसएमई के सहायक निदेशक डीएफओ किशोर इरपते, डीआईसी जगदलपुर अजित सुंदर, डीआईसी दंतेवाड़ा पी. तिग्गा, बचेली परियेजना के एमएंडएस विभाग के प्रमुख बीव्हीव्ही सत्यानारायण, सामाग्री विगााध्यक्ष श्रीधर रेड्डी, विजय सैनी, आलोक कुमार झा, केपी बंसोड़, अभिषेक सिंह, एवं प्रिया चैधरी एवं अन्य अधिकारी व उद्यमियों की मौजूदगी रही।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news