जगदलपुर, 17 जनवरी। धरतीपुत्र ‘द रिस्पांसिबल सन ऑफ जगदलपुर’ किताब का विमोचन एक निजी होटल में किया गया। इस किताब की जीवनी में नरसिंह राव के की हर अनछुई बातों बातों को जान सकते हैं।
छोटी उम्र में पिताजी के गुजर जाने के बाद पूरे घर की जिम्मेदारी को बखूबी निभाई ,उनके बचपन के दोस्त जो आज भी उनके दोस्त हैं जिनके कारण आज यह किताब एक जीवनी का आकार लिया और अब सब के सामने हैं। दोस्तों का साथ कुछ अलग करने की चाह में उन्होंने राजनीति में क़दम रखा और जगदलपुर के वार्ड क्रमांक18 के पार्षद के रूप में लोगों के और करीब आने और उनकी जरूरतों को समय पर पूरा करने की कोशिश निरंतर जारी है और आज राजनीति में पार्षद निर्वाचित होते हुए मेयर इन काउंसिल में शिक्षा खेलकूद एवं कल्याण विभाग में सभापति बने। सहकारी समिति मर्यादित के संचालक निर्वाचित हुए।
बचपन से ही अपने जीवन को संघर्ष को देखा और बस्तर में शांति और विकास के काम किया। उनकी इस आत्मकथा को एक किताब का आकार देने वाले लेखक कर्तव्य हर्षवर्धन, जिन्होंने नरसिंह राव के हर उस पहलू को अपने शब्दों में पिरोया जिसे श्री राव ने जिया है।
इस अवसर पर शिव नारायण पांडे, सुधीर पांडे, एम जयंत नायडू, डॉ श्रेयांश वर्धन जैन, वेदांत दीक्षित, मनीष अय्यर, बी नागेश्वर राव, विक्की पेगड़, ममता पोटाई उपस्थित रहे।