बस्तर

तेज रफ्तार बाइक जा घुसा ट्रक में, एनएमडीसी कर्मी की मौत
17-Jan-2025 8:56 PM
तेज रफ्तार बाइक जा घुसा ट्रक में, एनएमडीसी  कर्मी की मौत

  हेलमेट पहनने के बजाय गाड़ी के पीछे बांधा था  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 17 जनवरी। देर रात तेज रफ्तार बाइक ट्रक में जा घुसा। हादसे में एनएमडीसी कर्मी की मौत हो गई। वह ड्यूटी से लौटने के दौरान हेलमेट को पहनने के बजाय गाड़ी के पीछे बांधकर घर जगदलपुर आ रहा था, तबी यह हादसा हुआ।

मामले की जानकारी देते हुए नगरनार थाना प्रभारी टामेश्वर चौहान ने बताया कि बीती रात सेमरा पेट्रोल पम्प के पास बीती रात एक तेज रफ्तार बाइक सवार युवक ट्रक में जा घुसा। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने घायल को अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 विशाल बिसाई  रोजाना की तरह अपने बाइक से एनएमडीसी ड्यूटी में गया हुआ था, जहाँ से लौटने के दौरान हेलमेट को पहनने के बजाय गाड़ी के पीछे बांधकर वापस अपने घर जगदलपुर आ रहा था कि सेमरा पेट्रोल पंप के पास ट्रक से जा टकराया, जहाँ उसकी मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि कोतवाली थाना क्षेत्र के महादेवघाट में रहने वाला विशाल बिसाई नगरनार स्थित एनएमडीसी में काम करता था। मृतक 2 भाइयों में छोटा था।  मृतक विशाल के पिता मंडी में काम करते हैं।

घटना की जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुँच पुलिस ने शव को पीएम के लिए मेकाज भिजवा दिया है, जहाँ शुक्रवार को पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news