रायपुर

शराब दुकान से 27 हजार की शराब पार, मोबाइल टॉवर से एसी चोरी
17-Jan-2025 8:47 PM
शराब दुकान से 27 हजार की शराब पार, मोबाइल टॉवर से एसी चोरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 17 जनवरी। शहर में चोरी के मामले बढ़ गया है। अज्ञात चोर अब सूने मकान के बाद बंद दुकानों को अपना निशाना बना रहे। खमतराई में एक ऐसा मामला आया है जिसमें चोर ने शराब दुकान में धावा बोला। गार्ड की तैयनातगी होते हुए भी चोर मौका देख शटर का ताला तोडक़र वहां से शराब चोरी कर ले गए। पिछले दिनों धरसीवां पुलिस ने भी शराब दुकान में हुए चोरी का प्रकरण दर्ज किया था। सप्ताहभर में फिर एक शराब दुकान में सेंधमारी हो गर्ई। अज्ञात व्यक्ति ने खमतराई शराब दुकान में लगे शटर का ताला तोडक़र वहां से 144 पौवा और 2 बोतल शराब को चोरी कर ले गया, तो डीडी नगर इलाके में मोबाइल टावर के केबीन में लगे एसी कम्पें्रसर और क्वाईल को की चोरी हो गई।

मुर्रा खरोरा निवासी जीतेश कुमार ने खमतराई थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह व्यास तालाब ट्रांसपोटग् नगर शराब दुकान का मैनेजर है। जहां 14-15 की रात में चोरी हो गई। जीतेश ने बताया कि वह 14 की रात में दुकान का हिसाब किताब कर घर चला गया था। दुकान में तैनात गार्ड माइकल बाग डयूटी पर था। इस दौरान अज्ञात चोर ने दुकान के शटर का ताला तोडक़र अंदर रखे जम्मु स्पेशल 144 रेड लेबल 2 बोतल,1 ,स्ट्ररलिग  कुल 27520 रूपए की शराब को चोरी कर ले गया। इसकी जानकारी 15 की सुबह को गार्ड ने फोन पर दी। जीतेश ने वहां जाकर देखा तो दुकान का शटर टुटा हुआ था। अंदर रखे शराब का 144 पौवा  और दो बोतल शराब नहीं थे।

इण्डस मोबाईल टावर लिमिटेड रायपुर में टेक्ननिशियन चंद्रकुमार शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह डीडी नगर सेक्टर 3 में रहता है। कम्पनी में लगे मोबाइल टावर के केबीन में 26 की रात में चोरी हो गई। अज्ञात चोर केबीन में लगे एसी कम्पे्रसर क्वाई को चोरी कर ले गया।

चंद्र कुमार ने की रिपोर्ट पर डीडीनगर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ 303-2 का अपराध दर्ज किया है। आसपास के लोगों से पूछताछ कर आरोपी की पतासाजी की जा रही है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news