रायपुर

कार्डियोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया कार्यशाला कल से
17-Jan-2025 8:43 PM
कार्डियोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया कार्यशाला कल से

रायपुर, 17 जनवरी। कार्डियोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ़ इंडिया छत्तीसगढ़ चैप्टर का पांचवा वार्षिक कार्यशाला का आयोजन 18-19 जनवरी को होटल बेबीलॉन केपीटल में किया गया है। सोसायटी के प्रेसिडेंट डॉक्टर एसएस मोहंती और डौक्टर निखिल मोतिरमानी ने बताया कि इस कार्यशाला में देशभर से 400 से अधिक डॉक्टर्स शामिल होंगे। इस दौरान जटील बीमारियों और उनके आधुनिक इलाज पर चर्चा  गोष्ठि में होगी। नेशनल प्रेसिडेंट डॉक्टर पीसी राथ आधुनिक एंजियोप्लास्टी के बारे में चर्चा करेंगे। इसके अलावा दिल्ली, मुंबई हैदराबाद और कोलकत्ता और विदेशों में ख्याति प्राप्त डॉक्टर्स इसमें सम्मिलित होंगे। डॉक्टर पीसी मनोरिया डॉ.पीके हाजरा, डॉ.अमीत वोरा,डॉ.बीवी पुरोहित छत्तीसगढ़ से डॉ सतीश सूर्यवंशी डॉ स्मित श्रीवास्तव, डॉ जावेद अली खान, डॉ प्रणय जैन, डॉ स्नेहिल गोस्वामी, डॉ मनोज गुप्ता आदी शामिल होंगेे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news