सरगुजा

मोदी आज करेंगे अधिकार अभिलेख का वितरण, प्रभारी मंत्री चौधरी रहेंगे मौजूद
17-Jan-2025 8:43 PM
मोदी आज करेंगे अधिकार अभिलेख का वितरण, प्रभारी मंत्री चौधरी रहेंगे मौजूद

 कलेक्टर ने लिया तैयारियों का जायजा, सरगुजा के 471 लोगों को मिलेगा योजना का लाभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 17 जनवरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 18 जनवरी को स्वामित्व योजना के तहत पूरे देश में 58 लाख सम्पत्ति कार्ड का वितरण किया जा रहा है, जिसमें सरगुजा जिला के 6 तहसीलों में 471 अधिकार पत्रों का वितरण किया जाना है।

इसी कड़ी में जिला स्तरीय कार्यक्रम पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में आयोजित किया जा रहा है जहां वित्त, वाणिज्यिक कर, आवास एवं पर्यावरण, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग एवं जिला प्रभारी मंत्री ओपी चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद चिंतामणि महाराज करेंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में विधानसभा क्षेत्र अम्बिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल, लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज, सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो, छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष विश्वविजय सिंह तोमर, एवं जिला पंचायत अध्यक्ष मधु सिंह शामिल होंगे।

कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा कलेक्टर विलास भोसकर शुक्रवार को प्रशासनिक अमले के साथ पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम पहुंचे और आवश्यक तैयारियां समय पर सुनिश्चित करने विभागों को निर्देश दिए।

प्राप्त जानकारी अनुसार जिले में 471 संपत्ति कार्ड वितरण किया जाना है जिसमें तहसील अंबिकापुर में 283, तहसील उदयपुर में 50, तहसील लखनपुर में 40, तहसील सीतापुर में 21, तहसील बतौली में 14, तहसील लुण्ड्रा में 20, तहसील दरिमा में 43 अधिकार अभिलेख का वितरण किया जाएगा।

स्वामित्व योजना की शुरुआत ग्रामीण आबादी वाले क्षेत्रों में ग्रामीण रहवासियों को मालिकाना हक देने के लिए हुई थी। स्वामित्व योजना का उद्देश्य भूमि अभिलेखों के डिजिटलीकरण के माध्यम से ग्रामीणों को संपत्ति का अधिकार प्रदान करना है। इस योजना में ड्रोन सर्वे और जीआईएस मानचित्रों की सहायता से भूमि रिकार्डस को सटीक बनाया जाएगा। भूमि संबंधी सर्टिफिकेट मिलने से भूमि संबंधी विवादों में कमी आएगी। भूमि मालिकों को बैंक ऋण मिलने में आसानी होगी। स्वामित्व योजना के तहत अधिकार पत्रों का वितरण राजस्व प्रशासन को दिशा में उत्कृष्ट एवं सराहनीय पहल है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news