‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 17 जनवरी। लापरवाही पूर्वक खतरनाक ढंग से लोकमार्ग बाधित किये जाने क़े मामले में सरगुजा पुलिस ने 2 मामलों में प्रकरण दर्ज करते हुए आरोपी वाहन चालकों को गिरफ्तार किया है। वाहन चालकों क़े कब्जे से घटना में प्रयुक्त 2 भारी वाहन जब्त किया गया है।
वाहन चालकों द्वारा लापरवाही पूर्वक खतरनाक ढंग से लोकमार्ग मे भारी वाहन खड़ी कर लोकमार्ग बाधित करने पर थाना मणीपुर अंतर्गत आर. के. पेट्रोल पम्प के सामने से आरोपी कमलेश कुमार यादव बिहार द्वारा भारी वाहन ट्रक क्रमांक एमपी/66/जेड सी /8699 खड़ी करने पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 22/25 धारा 285 बी.एन.एस. का अपराध दर्ज किया गया है।
थाना मणीपुर के दूसरे प्रकरण में थाना मणीपुर अंतर्गत आर. के. पेट्रोल पम्प के सामने से आरोपी नसीम अंसारी झारखण्ड द्वारा भारी वाहन ट्रक क्रमांक सीजी/30/जी / 9221 खड़ी करने पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 23/25 धारा 285 बी.एन.एस. का अपराध दर्ज किया गया है।
दोनों मामलों में पुलिस टीम द्वारा लोकमार्ग में खड़ी भारी वाहनों को जब्त किया गया है, साथ ही मामले के आरोपियों कों प्रकरण सदर में पूछताछ की गई। आरोपियों द्वारा लापरवाही पूर्वक खतरनाक ढंग से गाड़ी खड़ी करना स्वीकार किया गया।
आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर मामले में अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की गई है।