रायपुर

रविवार को साय कैबिनेट की बैठक, चुनाव की घोषणा सोमवार को संभव
17-Jan-2025 4:35 PM
रविवार को साय कैबिनेट की बैठक, चुनाव की घोषणा सोमवार को संभव

रायपुर, 17 जनवरी।    प्रदेश में बहुप्रतीक्षित निकाय और पंचायत चुनाव की घोषणा 20जनवरी होने के संकेत हैं । इससे पहले राज्य निर्वाचन आयोग आज पांच विभागों के प्रमुख सचिव और सचिवों के साथ बैठक कर रहा है। और कल इन चुनावों के लिए अंतिम मतदाता सूची जारी कर रहा है । सबसे अहम यह है कि आचार संहिता लगने से पहले सीएम विष्णु देव साय ने रविवार को अपने कैबिनेट की बैठक बुलाई है। समझा जा रहा है कि इसके बाद सोमवार पूर्वान्ह आयोग चुनाव कार्यक्रम जारी कर देगा। कैबिनेट की यह बैठक महानदी भवन मंत्रालय में सुबह साढ़े ग्यारह बजे से होगी। इस बैठक में  चुनाव से ठीक पहले कई बड़े निर्णय लिए जा सकते हैं। साथ ही लंबे समय से राजनीतिक प्रकरणों की वापसी के विषय भी इस बैठक में चर्चा में आ सकते हैं। निकाय चुनाव से ठीक पहले होने वाली इस महत्वपूर्ण बैठक में कई बड़ी घोषणाएं हो सकती है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news