‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 17 जनवरी। उधारी में चाय नाश्ता नहीं देने पर आक्रोशित आरोपी ने होटल संचालक की पिटाई कर दी। वहीं होटल मे बने नाश्ते एवं सामान को रोड पर फेंक दिया। प्रार्थी की शिकायत पर मोहन नगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 115 (2), 296, 324 (2), 351 (2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच में लिया है।
पुलिस ने बताया कि कृष्णा यादव निवासी वार्ड 24 मुखर्जी नगर सिकोला भाटा का रहने वाला है और वह सिकोला भाटा चौक में चाय नाश्ता की होटल चलाता है। बुधवार की दोपहर को आरोपी करिया देवार होटल में आया और उधारी में चाय नाश्ता मांगने लगा। इस पर कृष्णा ने कहा कि तुम चाय नाश्ता करके चले जाते हो और पैसा नहीं देते हो। उधारी में लेने से पहले पुराना पैसा जमा करो। यह सुनने पर आरोपी करिया आक्रोशित होकर गाली गलौज देते हुए जान से मारने की धमकी देकर प्रार्थी के साथ मारपीट की। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।