चोरी की नगदी रकम और कार बरामद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 जनवरी। दुकान में घुसकर ताला तोडक़र चोरी कर फरार आरोपियों को गंडई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने चोरों के पास से चोरी गए नगद रकम और घटना में प्रयुक्त कार को जब्त किया। बताया गया कि चोर स्वीफ्ट कार में आकर घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपियों को पकडऩे सीसीटीवी कैमरा की मदद ली।
मिली जानकारी के अनुसार गंडई निवासी रामप्रसाद साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 14 जनवरी को दोपहर करीब 2.20 से 3 बजे के मध्य दुकान को खुला छोडक़र खाना खाने चला गया था। इसी बीच कोई अज्ञात चोर दुकान अंदर घुसकर काउंटर के गल्ले का ताला तोडक़र गल्ले में रखे 41 हजार रुपए को चोरी कर ले गया। रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। गंडई थाना प्रभारी निरीक्षक भीमसेन यादव ने 15 जनवरी को अज्ञात चोर एवं मशरूका की पता तलाश करने टीम रवाना किया, जो आसपास दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरा को बारीकी से जांच करने पर एक स्वीफ्ट कार ग्रे कलर जिसके सामने नंबर प्लेट के अगल-बगल में डार्क पीला रंग लगा, रामा कृषि केन्द्र दुकान के पास खड़ा हुआ, उसमें से एक व्यक्ति रामा कृषि केंद्र दुकान के अंदर जाकर कुछ देर बाद वापस भागते आकर गाड़ी में बेइकर कहीं चले जाना दिखाई दे रहा है। अन्य कैमरे को देखने पर कवर्धा की ओर जाते दिखा। जिसका तत्काल पीछा किया गया। मुखबीर से सूचना मिली कि संदिग्ध कार लिमो चौक के पास खड़ा है। कार में तीन व्यक्ति बैठे थे, जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर चोरी करना कबूल किया। नाम-पता पूछने पर अपना नाम प्रशांत मसीह पिता 36 साल निवासी दुर्ग, मो. जुनैद 19 साल निवासी कोहका भिलाई एवं मोन्टी अरोरा 32 साल निवासी दुर्ग का रहने वाला बताए। मेमोरंडम कथन के आधार पर आरोपियों से चोरी गए नगी रकम 41 हजार में से 31 हजार 500 रुपए बरामद किया गया। शेष रकम खाने-पीने, गाड़ी डीजल और मोबाइल रिचार्ज में खर्च होना बताया। उपरोक्त घटना में प्रयुक्त स्वीप्ट कार एवं चोरी गए नगद रकम 31 हजार 500 रुपए को जब्त किया गया। आरोपियो के खिलाफ थाना गंडई में अप.क्र. 14/2025 धारा 331(3), 305, 3(5) बीएनएस कायम कर वैधानिक कार्रवाई करते न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।