दुर्ग

विधायक गजेन्द्र यादव ने किया भूमिपूजन
17-Jan-2025 4:13 PM
विधायक गजेन्द्र यादव ने किया भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 17 जनवरी। दुर्ग विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर स्वीकृत विकास कार्य को प्रारंभ करने आज शहर विधायक गजेन्द्र यादव ने भूमिपूजन किया। वार्डवासियों की लंबित मांग पूरी होने पर कार्यक्रम में पहुंचे विधायक का नागरिकों ने बाजे गाजे से स्वागत कर उनका अभिनन्दन किए।

वार्ड 22 में सामुदायिक भवन बनने से सुख दुख के आयोजन के लिए जगह मिल जाएगी तो वार्ड 21 में सडक़ की स्थिति को दुरुस्त के साथ ही बड़ा डोमशेड भी मिलेगा। इसी प्रकार वार्ड 19 में भी दुर्गामंच के पास डोमशेड बनाने बुधवार को वार्ड के नागरिकों संग भूमिपूजन किया।

विधायक गजेन्द्र यादव ने कहा वार्ड 22 के नागरिकों की सामुदायिक भवन बनाने की लंबित मांग थी जिसे पूरा करने आज भूमिपूजन किया गया। साथ ही सीमेंटीकरण सडक़ बनाने 12 लाख की स्वीकृति शासन से मिली है। वार्ड 19 में दुर्गा मंच के पास विधायक श्री यादव ने तीन माह पूर्व किए घोषणा को पूरा करने 20 लाख की राशि से डोमशेड की स्वीकृति दिलाए हैं।

इसी प्रकार वार्ड 21 अंतर्गत आशा नगर और सिंधिया नगर में सडक़ नाली को दुरुस्त करने 30 लाख तथा भगत सिंह स्कूल के सामने मैदान पर 10 लाख की राशि से 3200 स्चयर फिट एरिया में डोमशेड लगेगा। तितुरडीह में इस मैदान पर शेड लगने के साथ ही मंच भी बनेगा जिससे क्षेत्र में होने वाले धार्मिक सामाजिक आयोजन में धूप बारिश बाधा नहीं आएगी। विधायक गजेन्द्र यादव ने कहा विष्णुदेव साय के सुशासन में प्रदेश विकास के नित नये कीर्तिमान गढ़ रहे है। एक साल में ही दुर्ग के विकास के लिए करोड़ों की सौगात मिली है। शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल सभी क्षेत्रों में काम किया जा रहा है।

इस दौरान पार्षद अरुण सिंह, कांशीराम कोसरे, देवनारायण चंद्राकर, शेखर चंद्राकर, शिवेंद्र परिहार, अजीत वैद्य, मंडल अध्यक्ष मनमोहन शर्मा, बंटी शर्मा, उमेश यादव, कृष्णा निर्मलकर, सुरेश दीक्षित, अभिषेक टंडन सहित बड़ी संख्या वार्डवासी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news