धमतरी

बेलरबाहरा समिति की मांगें पूरी नहीं हुई, अब करेंगे चुनाव बहिष्कार
17-Jan-2025 3:39 PM
बेलरबाहरा समिति की मांगें पूरी नहीं हुई, अब करेंगे चुनाव बहिष्कार

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
 धमतरी, 17 जनवरी।
किसान संघर्ष समिति जोन बेलरबाहरा ने 10 मांगों को लेकर कलेक्टर के नाम से एसडीएम कार्यालय में आवेदन दिया। समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि मांगें आज तक पूरी नहीं हुईं हैं। अब चुनाव का बहिष्कार करेंगे। 

अध्यक्ष नरेश मांझी, केजूराम नागेश, सिरधन सोम, बिदेलाल, विमला ध्रुव आदि ने कहा कि बेलरबाहरा, मेचका, ठेनही, छोटेगोबरा, भोथली, घोरागांव समेत 20 गांवों द्वारा 10 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन प्रदर्शन किया था।

अधिकारियों ने मांगों को पूरा करने का लिखित आश्वासन दिया था। प्रत्येक माह समीक्षा बैठक रखने की जानकारी दी पर बैठक नहीं हुई। दिसंबर के अनुपूरक बजट तक मांग पूरी नहीं होने पर चुनाव बहिष्कार करने कहा था। उसी के आधार पर पुन: बैठक कर चुनाव बहिष्कार करने व धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन दिया है।

यह है प्रमुख मांगें
आदिम जाति सेवा सहकारी समिति सांकरा से उपमंडी बेलरबाहरा रिसगांव को अलग कर नई आदिम जाति सेवा सहकारी समिति अरसीकन्हार बेलरबाहरा में करने। अरसीकन्हार से गरहाडीही जक्शन तक 16 किमी पक्की सड़क बनाने। मेचका थाने से सोंढूर डैम तक सड़क मरम्मत करने। सोंढूर डेम जीरो से ग्राम बेलरबाहरा तुमड़ीबहार ठेनही, बासीन, अर्जुनी, गाताभर्री, दौड़पंडरी पानी, छोटे गोबरा तक नहर नाली विस्तार करने। सोंढूर जलाशय एवं मुचकुंद ऋषि पर्वत को पर्यटन स्थल घोषित करने। सोंढूर जलाशय एवं नहरनाली के लिए ग्राम अरसीकन्हार मेचका के किसानों का अधिग्रहित जमीन का मुआवजा दिलाने।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news