‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 17 जनवरी। पीडि़ता द्वारा ली गई पॉलिसी के कमीशन को खाते में आने का आश्वासन दिलाते हुए मोबाइल धारक ने पीडि़ता के साथ 41 हजार की ऑनलाइन धोखाधड़ी की। पीडि़ता की शिकायत पर पद्मनाभपुर पुलिस ने अज्ञात मोबाइल धारकों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।
पुलिस ने बताया कि पीडि़ता बबीता वर्मा पद्मनाभपुर निवासी है। उसने मैक्स लाइफ इंश्योरेंस की पॉलिसी ली हुई है। इस संबंध में 17 अक्टूबर 2024 को एक कॉल द्वारा आरोपी ने एजेंट के कमीशन को एजेंट को न देकर पीडि़ता के खाते में आने का आश्वासन दिलाया और एक पॉलिसी लेने बोला। पीडि़ता को कहा गया कि उसे लेने के बाद एक कोड जनरेट होगा। कमीशन का रुपया एजेंट के पास न जाकर उसे मिलेगा। फोन करने वाले ने अपना नाम आदर्श अग्रवाल बताया और अपने आप को मैक्स लाइफ का एजेंट बताया था। पीडि़ता के पास मोबाइल धारक से की गई बातचीत का रिकॉर्डिंग भी है। जब पीडि़ता को अपने साथ धोखाधड़ी का एहसास हुआ तो उसने मैक्स लाइफ के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल किया और कमीशन के बारे में जानकारी ली। वहां के एजेंट ने भी वही प्रक्रिया बताई जो धोखाधड़ी करने वाले आदर्श अग्रवाल ने बताया था। क्योंकि वह कंपनी के कस्टमर केयर से बात कर रही थी तो उसे विश्वास हो गया कि वह उन्हें सही जानकारी दे रहे होंगे। जिससे पीडि़ता ने संपर्क किया उसने अपना नाम मुकेश कुमार बताया था। उस एजेंट ने पीडि़ता को बताया कि भारती एक्से लाइफ इंश्योरेंस की पॉलिसी लेकर एजेंट कोड की जगह अपना कोड लगाने की बात कही जो कि 35 हजार मूल्य की थी। यह पॉलिसी खरीदने के लिए मुकेश ने एक एजेंट जिसका नाम अविनाश कुमार था उसने मोबाइल नंबर पर 35हजार सहित अन्य रकम पॉलिसी के लिए ट्रांजैक्शन करवाया था।