बलौदा बाजार

नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी, आरोपी गिरफ्तार
17-Jan-2025 2:38 PM
नौकरी के नाम पर लाखों  की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार , 17 जनवरी।  सिटी कोतवाली पुलिस ने नौकरी लगवाने के नाम पर एक महिला से लाखों की ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।

आरोपी ने पटवारी की नौकरी दिलाने का झांसा देकर पीडि़ता से 6,30,000 की ठगी की और फर्जी नियुक्ति पत्र सौंप दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

पीडि़ता ने थाना सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी कि संतोष सिंह राजपूत उर्फ दीपक प्रगति नगर भिलाई 1 थाना छावनी जिला दुर्ग ने उसे पटवारी की नौकरी दिलाने का भरोसा दिलाया। आरोपी ने अलग-अलग किस्तों में महिला से कुल 6,30,000 की रकम ले ली। आरोपी ने इस रकम के बदले पीडि़ता को अन्य जिले के कलेक्टर कार्यालय के नाम पर फर्जी नियुक्ति पत्र भी सौंप दिया। पीडि़ता को जब संदेह हुआ, तो उसने नियुक्ति पत्र की जांच कराई। जांच में यह नियुक्ति पत्र फर्जी निकला।

पीडि़ता की शिकायत पर सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420 (धोखाधड़ी), 294 (गाली-गलौज), 506 (धमकी देना), 467 (जालसाजी), 468 (धोखाधड़ी के इरादे से जालसाजी) और 471 (फर्जी दस्तावेज का उपयोग करना) के तहत मामला दर्ज किया।

जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया और पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी ने ठगी की बात कबूल कर ली। आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने नौकरी दिलाने के नाम पर महिला से कई किस्तों में 6,30,000 की रकम ली थी।

 पुलिस के अनुसार, आरोपी बहुत ही शातिर किस्म का व्यक्ति है और पहले भी इस तरह की ठगी कर चुका है। सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।  पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि आरोपी ने इस तरह और कितने लोगों को ठगा है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news