‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 जनवरी। त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2024-25 अंतर्गत जनपद पंचायत राजनांदगांव, डोंगरगढ़, डोंगरगांव एवं छुरिया के जनपद पंचायत अध्यक्ष पदों के लिए आरक्षण की कार्रवाई की गई। जिसमें अनुसूचित जनजाति वर्ग अंतर्गत जनपद पंचायत डोंगरगांव को महिला वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है। इसी तरह अन्य पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत जनपद पंचायत डोंगरगढ़ को महिला वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है। अनारक्षित वर्ग के अंतर्गत जनपद पंचायत राजनांदगांव को अनारक्षित महिला वर्ग एवं जनपद पंचायत छुरिया को अनारक्षित मुक्त रखा गया है।
राजनांदगांव जिले में जनपद पंचायत राजनांदगांव, डोंगरगांव, डोंगरगढ़ एवं छुरिया के कुल निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या 95 है। जिसमें जनपद पंचायत राजनांदगांव अंतर्गत 25, जनपद पंचायत डोंगरगांव अंतर्गत 20, जनपद पंचायत डोंगरगढ़ अंतर्गत 25 एवं जनपद पंचायत छुरिया अंतर्गत 25 निर्वाचन क्षेत्र आते है। अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 9 निर्वाचन क्षेत्र को आरक्षित किया गया है, जिसमें 5 निर्वाचन क्षेत्र को महिला वर्ग एवं 4 मुक्त रखा गया है। अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 24 निर्वाचन क्षेत्र आरक्षित है। जिसमें 13 निर्वाचन क्षेत्र को महिला वर्ग एवं 11 मुक्त रखा गया है। अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 14 निर्वाचन क्षेत्र आरक्षित है, जिसमें 8 निर्वाचन क्षेत्र को महिला वर्ग एवं 6 मुक्त रखा गया है। अनारक्षित वर्ग के लिए 48 निर्वाचन क्षेत्र आरक्षित है, जिसमें 25 निर्वाचन क्षेत्र को महिला वर्ग एवं 23 मुक्त रखा गया है।
जनपद पंचायत राजनांदगांव के कुल 25 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं महिला वर्ग हेतु आरक्षण की कार्रवाई की गई। अनुसूचित जाति वर्ग के लिए निर्वाचन क्षेत्र क्र. 5-अउरदा, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 14-डीलापहरी एवं निर्वाचन क्षेत्र क्र. 22-ठाकुरटोला को आरक्षित किया गया है, जिसमें निर्वाचन क्षेत्र क्र. 14-डीलापहरी एवं निर्वाचन क्षेत्र क्र. 22-ठाकुरटोला को महिला वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है। अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए निर्वाचन क्षेत्र क्र. 13-पनेका एवं निर्वाचन क्षेत्र क्र. 15-सुकुलदैहान को आरक्षित किया गया है, जिसमें निर्वाचन क्षेत्र क्र. 13-पनेका को महिला वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है। अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए निर्वाचन क्षेत्र क्र. 3-पटेवा, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 12-मनगटा, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 16-भेड़ीकला, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 17-भंवरमरा, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 18-भोथीपारखुर्द, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 19-कोटराभांठा एवं निर्वाचन क्षेत्र क्र. 23-सांकरा को आरक्षित किया गया है, जिसमें निर्वाचन क्षेत्र क्र. 3-पटेवा, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 16-भेड़ीकला, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 17-भंवरमरा एवं निर्वाचन क्षेत्र क्र. 18-भोथीपारखुर्द को महिला वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है। अनारक्षित वर्ग के लिए निर्वाचन क्षेत्र क्र. 1-मासूल, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 2-भैसातरा, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 4-खैरा (बाट), निर्वाचन क्षेत्र क्र. 6-सलोनी, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 7-बरबसपुर, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 8-डुमरडीहकला, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 9-रेंगाकठेरा, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 10-भाठागांव, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 11-परसबोड़, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 20-जंगलेशर, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 21-तोरनकट्टा, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 24-अंजोरा एवं निर्वाचन क्षेत्र क्र. 25-टेड़ेसरा निर्वाचन क्षेत्र शामिल है, जिसमें निर्वाचन क्षेत्र क्र. 1-मासूल, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 4-खैरा (बाट), निर्वाचन क्षेत्र क्र. 7-बरबसपुर, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 8-डूमरडीहकला, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 9-रेंगाकठेरा, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 20-जंगलेशर एवं निर्वाचन क्षेत्र क्र. 25-टेड़ेसरा को अनारक्षित महिला वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है।
जनपद पंचायत डोंगरगढ़ के कुल 25 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं महिला वर्ग हेतु आरक्षण की कार्रवाई की गई। अनुसूचित जाति वर्ग के लिए निर्वाचन क्षेत्र क्र. 22-मोहारा एवं निर्वाचन क्षेत्र क्र. 21-रीवागहन को आरक्षित किया गया है, जिसमें निर्वाचन क्षेत्र क्र. 21-रीवागहन को महिला वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है। अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए निर्वाचन क्षेत्र क्र. 1-कोठीटोला, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 2-चारभांठा, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 3-बागरेकसा, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 4-मडियान, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 10-बोरतालाब, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 11-तोतलभर्री, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 12-बरनाराकला एवं निर्वाचन क्षेत्र क्र. 19-कलकसा को आरक्षित किया गया है, जिसमें निर्वाचन क्षेत्र क्र. 1-कोठीटोला, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 4-मडियान, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 11-तोतलभर्री एवं निर्वाचन क्षेत्र क्र. 19-कलकसा को महिला वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है। अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए निर्वाचन क्षेत्र क्र. 6-रामाटोला एवं निर्वाचन क्षेत्र क्र. 7-मोतीपुर को आरक्षित किया गया है, जिसमें निर्वाचन क्षेत्र क्र. 7-मोतीपुर को महिला वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है। अनारक्षित वर्ग के लिए निर्वाचन क्षेत्र क्र. 5-सेंदरी, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 8-मेढ़ा, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 9-कोल्हिापुरी, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 13-अछोली, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 14-राका, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 15-पिपरिया, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 16-मुड़पार, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 17-मुसराकला, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 18-भानपुरी, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 20-बिजनापुर, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 23- कुसमी, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 24-सेम्हरा एवं निर्वाचन क्षेत्र क्र. 25-पुरैना निर्वाचन क्षेत्र शामिल है, जिसमें निर्वाचन क्षेत्र क्र. 8-मेढ़ा, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 9-कोल्हिापुरी, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 13-अछोली, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 16-मुड़पार, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 17-मुसराकला, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 18-भानपुरी एवं निर्वाचन क्षेत्र क्र. 25-पुरैना को अनारक्षित महिला वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है।
जनपद पंचायत डोंगरगांव के कुल 20 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं महिला वर्ग हेतु आरक्षण की कार्रवाई की गई। अनुसूचित जाति वर्ग के लिए निर्वाचन क्षेत्र क्र. 1-बाकल एवं निर्वाचन क्षेत्र क्र. 5-मचानपार को आरक्षित किया गया है, जिसमें निर्वाचन क्षेत्र क्र. 1-बाकल को महिला वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है। अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए निर्वाचन क्षेत्र क्र. 8-मनेरी, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 19-तिलईरवार एवं निर्वाचन क्षेत्र क्र. 20-आसरा को आरक्षित किया गया है, जिसमें निर्वाचन क्षेत्र क्र. 19-तिलईरवार एवं निर्वाचन क्षेत्र क्र. 20-आसरा को महिला वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है। अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए निर्वाचन क्षेत्र क्र. 2-तुमड़ीबोड़, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 3-कोहका (ढाबा), निर्वाचन क्षेत्र क्र. 11-खुज्जी, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 14-अर्जुनी एवं निर्वाचन क्षेत्र क्र. 16-मोखली को आरक्षित किया गया है, जिसमें निर्वाचन क्षेत्र क्र. 2-तुमड़ीबोड़, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 3-कोहका (ढाबा) एवं निर्वाचन क्षेत्र क्र. 16-मोखली को महिला वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है। अनारक्षित वर्ग के लिए निर्वाचन क्षेत्र क्र. 4-घोरदा, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 6-मारगांव, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 7-दिवानभेड़ी, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 9-आरी, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 10-माथलडबरी, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 12-खुर्सीपार, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 13-रूदगांव, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 15-रामपुर, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 17-करमतरा एवं निर्वाचन क्षेत्र क्र. 18-कोकपुर निर्वाचन क्षेत्र शामिल है, जिसमें निर्वाचन क्षेत्र क्र. 7-दिवानभेड़ी, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 9-आरी, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 10-माथलडबरी, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 12-खुर्सीपार एवं निर्वाचन क्षेत्र क्र. 13-रूदगांव को अनारक्षित महिला वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है।
जनपद पंचायत छुरिया के कुल 25 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं महिला वर्ग हेतु आरक्षण की कार्रवाई की गई। अनुसूचित जाति वर्ग के लिए निर्वाचन क्षेत्र क्र. 1-रानीतालाब एवं निर्वाचन क्षेत्र क्र. 10-पुरार्मटोला को आरक्षित किया गया है, जिसमें निर्वाचन क्षेत्र क्र. 1-रानीतालाब को महिला वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है। अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए निर्वाचन क्षेत्र क्र. 4-तेलीबांधा, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 5-पंडरापानी, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 6-भर्रीटोला (आको), निर्वाचन क्षेत्र क्र. 7-भर्रीटोला (पैरी), निर्वाचन क्षेत्र क्र. 12-केशोटोला, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 13-बूचाटोला, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 17-पठानढोडगी, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 20-सागर, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 21-भण्डारीभरदा एवं निर्वाचन क्षेत्र क्र. 23-तुर्रेगढ़, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 24-परेवाडीह को आरक्षित किया गया है, जिसमें निर्वाचन क्षेत्र क्र. 5-पंडरापानी, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 6-भर्रीटोला (आको), निर्वाचन क्षेत्र क्र. 12-भर्रीटोला (पैरी), निर्वाचन क्षेत्र क्र. 20-सागर, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 21-भण्डारीभरदा एवं निर्वाचन क्षेत्र क्र. 24-परेवाडीह को महिला वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है। अनारक्षित वर्ग के लिए निर्वाचन क्षेत्र क्र. 2-रंगीटोला, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 3-मगरधोखरा, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 8-घोघरे, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 9-बिटाल, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 11-बैरागीभेड़ी, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 14-कुहीकला, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 15-जयसिंगटोला, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 16-कोलिहालमती, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 18-सोमाझिटिया, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 19-अछोली, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 22-पांगरीखुर्द, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 25-अरजकुण्ड निर्वाचन क्षेत्र शामिल है, जिसमें निर्वाचन क्षेत्र क्र. 2-रंगीटोला, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 8-घोघरे, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 9-बिटाल, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 18-सोमाझिटिया, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 22-पांगरीखुर्द, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 25-अरजकुण्ड अनारक्षित महिला वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है।
वार्डों में 19 तक राजस्व शिविर
राजनांदगांव, 17 जनवरी। इस वित्तीय वर्ष में शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य के विरूद्ध राजस्व वसूली हेतु नगर निगम द्वारा सुनियोजित अभियान चलाया जा रहा है। नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने बकाया राजस्व वसूली के लिए वार्ड प्रभारियों के साथ-साथ पूरी राजस्व टीम को वार्डवार शिविर के संबंध में कार्यक्रम निर्धारित कर लक्ष्य के अनुरूप वसूली कार्य सम्पादित करने के निर्देश दिए हैं। शिविर में करदाता अपने मोबाईल से क्यूआर कोड के माध्यम से करों का भुगतान कर सकते हैं। राजस्व शिविर के प्रभारी अधिकारी उपायुक्त मोबिन अली रहेंगे। आयुक्त विश्वकर्मा ने बताया कि वर्तमान में नगर निगम की राजस्व वसूली शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप नहीं है। लक्ष्य के अनुरूप वसूली के लिए 23 वार्डों में सुबह 10 से 4 बजे तक 16 से 19 जनवरी तक प्रतिदिन वार्डों में चलाए जाने वाले इस अभियान के लिए अधिकारी-कर्मचारियों को राजस्व वसूली का दायित्व सौंपा गया है।