‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 17 जनवरी। जिले में 7 निर्माण कार्यो के लिए कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल ने 45 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार जिले के प्रभारी मंत्री दयालदास बघेल के अनुशंसा पर जनपद पंचायत गरियाबंद अंतर्गत ग्राम पंचायत मजरकट्टा में दुर्गा मंदिर के पास सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 5 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है।
इसी प्रकार महासमुंद लोकसभा क्षेत्र की सांसद रूपकुमारी चौधरी के अनुशंसा पर जनपद पंचायत मैनपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत धनौरा में खलियामुड़ा से जालपारा मार्ग पर पुल-पुलिया निर्माण के लिए 10 लाख रूपये, ग्राम सरनाबहाल में मेन रोड सीनापलिया के खेत जाने के मार्ग पर पुल-पुलिया निर्माण कार्य के लिए 5 लाख रूपये, जनपद पंचायत छुरा अंतर्गत ग्राम पंचायत रानीपरतेवा में सोसायटी पारा एवं सिन्हा पारा में गली क्रांकटीकरण निर्माण के लिए 5-5 लाख रूपये और राजिम विधायक रोहित साहू के अनुशंसा पर जनपद पंचायत फिंगेश्वर अंतर्गत ग्राम पंचायत परतेवा में अटल चौक बस्ती में टिन शेड निर्माण के लिए 13 लाख रूपये व ग्राम पंचायत श्यामनगर में जीम सामग्री के लिए 2 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। उक्त कार्यों के लिए क्रियान्वयन एजेंसी का दायित्व संबंधित क्षेत्र के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को दिया गया है।