गरियाबंद

राजिम भक्तिन माता जयंती पर साहू समाज ने निकाली कलश यात्रा और बाइक रैली
17-Jan-2025 2:15 PM
राजिम भक्तिन माता जयंती पर साहू समाज  ने निकाली कलश यात्रा और बाइक रैली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 17 जनवरी। नवापारा परिक्षेत्र साहू समाज के तत्वावधान में 14 जनवरी को मकर संक्रांति के पावन पर्व पर राजिम भक्तिन माता जयंती भव्य रूप से मनाया गया।

इस अवसर पर सुबह समाज के युवा प्रकोष्ठ और व्यापारी प्रकोष्ठ द्वारा शानदार बाइक रैली कर्मा माता मंदिर परिसर से निकाली गई, जो नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए वापिस मंदिर परिसर पहुंची। इसके बाद राजिम भक्तिन-कर्मा मंदिर में पूजा-अर्चना कर सभी समाजिक लोगों द्वारा कलश शोभायात्रा निकाली गई। सुसज्जित रथ पर माता राजिम के मूर्ति रखकर धुमाल और डीजे साउंड के साथ नगर भ्रमण के लिए निकाली गई। शोभायात्रा नगर के मंदिर परिसर से निकलकर सुभाष चौक, सदर बाजार, इंदिरा मार्केट से होकर नेहरु घाट, गंज रोड होते हुए वापिस मंदिर परिसर पहुंचकर समापन हुई।

कार्यक्रम में प्रदेश साहू संघ के उपाध्यक्ष कुलदीप साहू, राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू, जिला साहू संघ अध्यक्ष देवनाथ साहू, तहसील अध्यक्ष ब्रहमानंद साहू, परिक्षेत्र अध्यक्ष गण भोजराम, मुकेश साहू, खोरबाहरा राम साहू चंपारण, परिक्षेत्र समाज के अध्यक्ष रमेश साहू समाज के संरक्षकगण मेघनाथ साहू, प्रेम लाल साहू, परदेशी राम साहू, छन्नू लाल साहू, पार्षद गण मायाराम साहू, रवि साहू, ओमकुमारी-संजय साहू, अजय साहू, लोकिन-अर्जुन साहू, डॉ तेजेंद्र साहू, डॉ लीलाराम साहू, डॉ रमेश सोनसायटी, व्यापारी प्रकोष्ठ से डिगेश्वर साहू, सुरेन्द्र साहू, आलोक साहू, कोमल साहू, गैंदलाल साहू, रविशंकर साहू, श्रीकांत साहू, थनवार साहू, युवराज साहू, रोशन साहू, सोहन साहू, त्रिभुवन साहू, मनीष साहू, टिकेश साहू, प्रितेश साहू, दाऊ साहू, चेतन साहू, तेजेश्वर साहू, टीका राम साहू, चंद्रहास साहू उपस्थित थे। वहीं सामाजिकजन कैलाश साहू, पंचु साहू, नंदू साहू, गज्जू साहू, फेकनु साहू, ठाकुर राम, लखन साहू, दीपक साहू, धीरज साहू, घनश्याम साहू, गोपाल साहू, कैलाश साहू, चंद्रिका साहू, टीकमचंद साहू, गोपाल साहू, पूर्व सोसायटी अध्यक्ष चंद्रहास साहू, लक्की साहू, वीरेन्द्र साहू, होरी लाल साहू, रितेश, तरुण साहू, लक्ष्मण साहू, रज्जू साहू, आलोक साहू, रज्जू साहू, सोसायटी अध्यक्ष दौवा राम साहू, लच्छीराम साहू, संतोष साहू, नपा के पूर्व अध्यक्ष देहुती-रतिराम साहू, पूर्व पार्षद अन्नपूर्णा देवांगन, धनमती साहू, ललिता साहू, हेमिन साहू, लता साहू, सरोज साहू, शांति साहू, साधना सौरज सहित बड़ी संख्या में सामाजिक गण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान सभी अतिथियों का प्रतीक चिन्ह शॉल व श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news