सूरजपुर

एसईसीएल भटगांव ने लगाया स्टॉल, सीएम ने किया अवलोकन
16-Jan-2025 10:27 PM
एसईसीएल भटगांव ने लगाया स्टॉल, सीएम ने किया अवलोकन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जरही, 16 जनवरी। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मंत्री परिषद के सदस्यों व अन्य सांसदों, विधायकों के साथ 14 जनवरी को तातापानी महोत्सव के भ्रमण के दौरान एसईसीएल के स्टॉल का अवलोकन किया।

एसईसीएल स्टॉल पर मुख्यमंत्री का पुष्प गुच्छ भेंट कर आत्मीय स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री ने स्टॉल में प्रदर्शित एसईसीएल की खनन एवं विविध सामाजिक गतिविधियों का विस्तृत अवलोकन किया एवं राज्य के विकास में एसईसीएल के प्रयासों की प्रशंसा की तथा शुभकामनाएं दी।

एसईसीएल स्टॉल विशिष्ट जनों, आमजनों, महिलाओं एवं बच्चों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। तातापानी महोत्सव छत्तीसगढ़ी संस्कृति के विस्तृत प्रदर्शन की अनूठी पहल है। एसईसीएल द्वारा इस वर्ष के आयोजन हेतु जिला प्रशासन को 15 लाख रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की गई है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news