सरगुजा

महतारी सदन भवन-शेड निर्माण का विधायक अग्रवाल ने किया भूमिपूजन
16-Jan-2025 10:19 PM
महतारी सदन भवन-शेड निर्माण का विधायक अग्रवाल ने किया भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर,16 जनवरी। अंबिकापुर विधानसभा क्षेत्र के लखनपुर विकासखंड के ग्राम कोशगा चारपारा और पुहपुटरा में महतारी सदन भवन और शेड निर्माण कार्य का अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल ने भूमिपूजन किया।

 मिली जानकारी के मुताबिक अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल की अनुशंसा पर 30-30 लाख रुपए के महतारी सदन भवन की स्वीकृति हुई है, वहीं ग्रामपुहपुटरा में 5 लाख रुपए के शेड निर्माण कार्य की भी स्वीकृति मिली है।

स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में वैदिक मंत्रों उच्चारण के साथ विधायक राजेश अग्रवाल ने महतारी सदन भवन और शेड निर्माण कार्य का विधिवत भूमिपूजन किया है।

इस दौरान भाजपा नेता दिनेश साहू विधायक प्रतिनिधि राकेश अग्रवाल भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश बारी ,कोसगा सरपंच संगीता कवर, सचिव जयपॉल सिंह, सचिव लाल साय तबरेज खान सहित स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।

 विधायक राजेश अग्रवाल ने इस दौरान लोगों की समस्याएं सुनी और त्वरित निराकरण का आश्वासन भी दिया है।साथ ही उन्होंने कहा है कि हर संभव प्रयास किया जाएगा कि सभी गांव में महतारी भवन का निर्माण हो जिससे गांव की माताओ बहनों को लाभ मिल सके।

 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news