‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 16 जनवरी। कोण्डागांव जिला मुख्यालय के चिखलपुटी स्थित जिला अस्पताल के मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य (एमसीएच) भवन के मुख्य प्रवेश द्वार पर वाहनों की अव्यवस्थित पार्किंग का मामला सामने आया है।
इस अव्यवस्था के कारण अस्पताल आने वाले मरीजों और एंबुलेंस को गंभीर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। आपातकालीन स्थितियों में यह समस्या विशेष रूप से गर्भवती महिलाओं और बच्चों के लिए परेशानी का कारण बन सकती है।
अस्पताल परिसर में लंबे समय से यह समस्या बनी हुई थी, लेकिन इसे नजरअंदाज किया जा रहा था। अव्यवस्थित पार्किंग के चलते एंबुलेंस को मुख्य भवन तक पहुंचने में कठिनाई होती है, जिससे मरीजों को समय पर चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने में रुकावट पैदा होती है।
मीडिया के हस्तक्षेप के बाद, जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. आरसी ठाकुर ने तत्काल कार्रवाई की।