छुरा, 16 जनवरी। मां भगवती शाकंभरी शक्ति लोहझर,छुरा क्षेत्र में शाकंभरी नवरात्र पर्व बड़े ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शाकंभरी नवरात्र पर्व 6 जनवरी पौष शुक्ल पक्ष अष्टमी से प्रारंभ होकर 13 जनवरी पौष पूर्णिमा शाकंभरी जयंती तक पूरे 9 दिनों तक चला।
शाकंभरी नवरात्र पर्व का प्रारंभ लोचनराम पटेल संयोजक शाकंभरी पूजा महोत्सव आयोजन समिति छग.की अगुवाई में मंगल कलश यात्रा, जसगीत सेवा मंडली के साथ ग्राम लोहझर के सभी देवी देवताओं का आह्वान करते हुए तालाब से जल लेते हुए मंगल कलश यात्रा पुन: शाकंभरी शक्तिपीठ वापस पहुंचा।
शाकंभरी शक्ति पीठ के पुजारी तुलसी प्रसाद दुबे द्वारा विधि-विधान से पूजा सम्पन्न कराया गया एवं लोचन पटेल संयोजक शाकंभरी पूजा महोत्सव आयोजन समिति छग द्वारा मनोकामना ज्योत प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
शाकंभरी शक्ति पीठ लोहझर में शाकंभरी देवी के भक्तों एवं श्रद्धालुओं द्वारा 402 मनोकामना ज्योत प्रज्वलित किया गया। शाकंभरी नवरात्र पर्व पर पूरे नौ दिनों तक छत्तीसगढ़ के कोने कोने से मरार पटेल समाज एवं अन्य समाज के भक्तों एवं श्रद्धालुओं द्वारा मनोकामना ज्योत एवं माता जी का दर्शन लाभ प्राप्त करने हेतु आना जाना लगा रहा।
10 जनवरी को मां भगवती शाकंभरी देवी का पंचमी सिंगार पूजन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। मां भगवती शाकंभरी देवी के भक्तों एवं श्रद्धालुओं द्वारा माता जी का पंचमी श्रृंगार किया गया। शाकंभरी नवरात्र महोत्सव पर्व पर प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे जसगीत प्रतियोगिता एवं रामधुनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसे मां के भक्तों एवं श्रद्धालुओं द्वारा खूब सराहा गया। शाकंभरी नवरात्र महोत्सव पर्व पर जसगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें ख्याति प्राप्त कुल 12 जसगीत मंडलियों ने भाग लिया। जिसमें ज्योति विद्या जस भजन मंडली फिंगेश्वरी-प्रथम स्थान, जय मां महेश्वरी सेवा समिति सोरिद खुर्द-द्वितीय स्थान एवं पुष्पांजलि जस परिवार पलेमा -तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्रतिदिन शाकंभरी जसगीत प्रतियोगिता एवं रामधुनी झांकी का यूट्यूब के माध्यम से लाइव प्रसारण मनोज पटेल द्वारा किया गया।
13 जनवरी पौष पूर्णिमा को मां भगवती शाकंभरी जयंती के पावन अवसर पर मां भगवती शाकंभरी देवी से उत्पन्न साग-भाजी प्रसादी रूपी दान शाकंभरी स्वरूपा मातृशक्तियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रूप कुमारी चौधरी जी सांसद-महासमुंद लोकसभा क्षेत्र,अध्यक्षता -रानीकेजू पटेल अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़ प्रदेश एवं जिला पंचायत सदस्य रायपुर,विशेष अतिथि-लक्ष्मीअरुण साहू सदस्य जिला पंचायत गरियाबंद,केशरी नोहर ध्रुव सदस्य जिला पंचायत गरियाबंद,तोकेश्वरी मांझी अध्यक्ष जनपद पंचायत छुरा,सुखबती टांडे जनपद सदस्य लोहझर,मंजू ध्रुव सरपंच ग्राम पंचायत लोहझर ,हेमलता पटेल कार्यकारी अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ छग.,चंद्रवती पटेल कार्यकारी अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ छग.एवं सुख बाई पटेल थे। उक्त कार्यक्रम में छुरा बीजेपी मंडल अध्यक्ष प्रकाश निर्मलकर, लेखराज ध्रुवा,सोमन यदु, प्रकाश सिन्हा पुरूषोत्तम गिरी गोस्वामी,बलराम निषाद, पत्रकार तेजराम ध्रुव, राजिम राज महामंत्री -बिष्णु पटेल, राजिम राज संगठन मंत्री-कुंज बिहारी पटेल, राजिम राज प्रचार मंत्री-जय पटेल, विषेशर पटेल एवं बीजेपी मंडल खड़मा के पदाधिकारीगण एवं सदस्यगण उपस्थित थे। शाकंभरी नवरात्र महोत्सव पर्व पर प्रतिदिन शाकंभरी समाज, भक्तों एवं श्रद्धालुओं के सहयोग से भोजन भंडारा का आयोजन किया गया।
मनोकामना ज्योत का संचालन मुख्यपंडा-मन्नूराम निषाद पिपराही,फग्गूराम मरकाम बोरियाझर,पंडा -सुमन पटेल-ओनवा, भूषण पटेल, घनाराम पटेल-लोहझर द्वारा किया गया। शाकंभरी शक्ति पीठ में शाकंभरी समाज के संयोजक नारायण पटेल-छुरा एवं हेमलाल पटेल(शिक्षक) लोहझर द्वारा प्रतिदिन शाकंभरी चालीसा का पाठ किया गया।शाकंभरी नवरात्र महोत्सव पर्व को सफल बनाने में शाकंभरी समाज के संयोजक नारायण पटेल-छुरा, संरक्षक -नारायण पटेल लोहझर,गैंदलाल पटेल कसेकेरा, श्यामलाल पटेल लोहझर,संतोष पटेल परसदा-खुर्द,अध्यक्ष-कृष्ण कुमार पटेल पिपराही, सचिव-योगेश पटेल लोहझर, कोषाध्यक्ष -धनीराम पटेल बोडऱाबांधा, सलाहकार -जीवन पटेल पिपराही, हेमलाल पटेल (हेमू ) लोहझर,सतीश पटेल पंक्तियां,खुटैत-रुपसिंग पटेल बोडऱाबांधा,उपाध्यक्ष -थुकेल पटेल अमेठी,मोहन पटेल खम्हरिया, महामंत्री -राधेलाल पटेल ओनवा,अंकेक्षक -बेदराम पटेल छुरा, संचालक -हेमलाल पटेल (शिक्षक ),नोहर पटेल शिक्षक लोहझर, सहसचिव-भीखम पटेल जरगांव, उपकोषाध्यक्ष -कुशल पटेल खरखरा, सदस्य-राजेश पटेल करकरा, अईसराम पटेल परसदा-खुर्द, नकुल पटेल,अमित पटेल,रिखी राम पटेल, संतोष पटेल,चंपेश्वर पटेल, बिरजू राम पटेल एवं मातृशक्तियों में लक्ष्मीन पटेल, चंद्रिका पटेल,अरूणा पटेल, शकुन्तला पटेल, परमिला पटेल,यमुना पटेल,अनूपा पटेल आदि ने सहयोग प्रदान किया।