रायपुर, 16 जनवरी। छत्तीसगढ़ प्रशासन को एक और आईएएस मिल गए हैं। एक लंबे अर्से बाद कोई आईएएस कैडर बदलकर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। केरल कैडर 2020 बैच के अफसर मुकुंद ठाकुर को केंद्र ने छत्तीसगढ़ कैडर अलॉट किया है। यह रिअलॉटमेंट विवाहोपरांत कॉमन कैडर की सुविधा के तहत किया गया है। मुकुल ठाकुर की पत्नी नम्रता चौबे 2022 बैच की छत्तीसगढ कैडर में पदस्थ है। वो इस समय एसडीओ सराईपाली है। मुकुल को मिलाकर कैडर में 2020 बैच के 8आईएएस हो जाएंगे। और सभी इस समय जिला पंचायतों में सीईओ या अन्य समकक्ष पद पर कार्यरत हैं ।